OMG : शो की ख़राब कहानी की चलते दर्शक हुए परेशान , लेकिन एक फैन्स ने कर डाला कुछ ऐसा की मेकर्स के उड़े होश !

मुंबई : छोटे पर्दे के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे है। टीवी शो इन दिनों अलग ट्रैक पर चल रहा है। ये शो हमेशा से ही सोशल मीडिया पर चर्चा में रहता है। शो में सेरोगेट मदर को लेकर जबरदस्त टि्वस्ट सामने आ रहे हैं।

जिसकी वजह से ये शो इन दिनों टीआरपी में भी अपनी जगह बनाए हुए हैं। दर्शक भी साईं और पाखी के बीच चल रही जंग में जीत किसकी होती है, ये देखने के लिए उतावले हैं। पाखी अपनी जीत के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है।

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी शो इन दिनों अलग ट्रैक पर चल रहा है। इसमें विराट और साईं को खुद के बच्चे के लिए संघर्ष करते दिखाया जा रहा है। वहीं उन दाेनों की कोशिशों को पाखी बिगाड़ने में लगी है। इधर भवानी चाहती है कि किसी और औरत की बजाय पाखी को ही विराट और साईं के बच्चे की सेरोगेट मदर बना दिया जाए

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

सोशल मीडिया पर निकला दर्शको का गुस्सा !
दर्शको को इस तरह से सरोगेसी जैसी गंभीर वाली थीम से नफरत से होगए है। इस का असर लंबे समय से सोशल मीडिया पर साफ दिखाई देरहा हैं जहा फैंस अपनी शिकायत कर रहे थे, लेकिन निर्माताओं ने कोई ध्यान नहीं दिया और कहानी को और भी उलझा दिया ।

क्या हैं पूरा मामला ?
अब, खबर चल रही है कि एक फैंस ने इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन को एक लिखित शिकायत भेजकर कहा है कि ‘गुम है किसी के प्यार में’ में सरोगेसी से जोड़े बाते भ्रामक और अवैध है।

पिछले कुछ समय से फैंस शो की कहानी से काफी परेशान चल रहे हैं। देवर और भाभी के रोमांस ने लोगों को नाराज कर दिया था। और साई को बिलकुल अकेला दिखाया गया हैं।

CONNECT WITH U FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

क्यों नाराज़ हैं फैंस ?
सई की बेबसी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रही है। इंडियन ब्रॉडकास्टिंग फाउंडेशन (IBF) में अपनी शिकायत दर्ज करवाते हुए दर्शकों ने क्रिएटिव टीम के साथ-साथ प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है।

CONNECT WITH US FOR LATEST UPDATES  –

FACEBOOK GROUP  JOIN NOW | CLICK HERE 
LIKE OUR FACEBOOK PAGE  CLICK HERE 
WHATSAPP GROUP   JOIN NOW | CLICK HERE 

शो की गिर गई TRP
‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी दर्शको को ज्यादा पसंद नहीं आरही है और वो पाखी विराट को एक साथ नहीं देखना चाहते इसकी की वजह से ये शो TRP में निचे आगया अब देखना होगा की मेकर्स क्या करते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter