डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय बने श्रेयस अय्यर,देखे पूरी सूची

कानपुर : श्रेयस अय्यर अपने पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले 16वें भारतीय बल्लेबाज बन गए जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन यह कमाल किया । इसके साथ ही वह लाला अमरनाथ, गुंडप्पा विश्वनाथ और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली जैसे महान खिलाड़ियों की जमात में शामिल हो गए ।

मुंबई के वर्ली इलाके के रहने वाले अय्यर ने ग्रीन पार्क स्टेडियम पर 171 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाये । उन्हें टिम साउदी ने आउट किया ।

कानपुर में पहला टेस्ट खेलकर शतक बनाने वाले वह विश्वनाथ के बाद दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं । न्यूजीलैंड के खिलाफ पदार्पण टेस्ट में शतक जमाने वाले वह तीसरे भारतीय हैं ।उनसे पहले अर्जन कृपाल सिंह (1955) और सुरिंदर अमरनाथ (1976) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलकर शतक जमाया था ।

पहले टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय क्रिकेटरों की सूची इस प्रकार है –

1 . लाला अमरनाथ (बनाम इंग्लैंड 1933)

Banner Ad

2 . दीपक शोधन (बनाम पाकिस्तान 1952)

3 . अर्जन कृपाल सिंह (बनाम न्यूजीलैंड 1955)

4 . अब्बास अली बेग (बनाम इंग्लैंड 1959)

5 . हनुमंत सिंह (बनाम इंग्लैंड 1964)

6 . जी विश्वनाथ (बनाम आस्ट्रेलिया 1969)

7 . सुरिंदर अमरनाथ (बनाम न्यूजीलैंड 1976)

8 . मोहम्मद अजहरूद्दीन (बनाम इंग्लैंड 1984)

9 . प्रवीण आमरे (बनाम दक्षिण अफ्रीका 1992)

10 . सौरव गांगुली (बनाम इंग्लैंड 1996)

11 . वीरेंद्र सहवाग (बनाम दक्षिण अफ्रीका 2001)

12 . सुरेश रैना (बनाम श्रीलंका 2010)

13 . शिखर धवन (बनाम आस्ट्रेलिया 2013)

14 . रोहित शर्मा(बनाम वेस्टइंडीज 2013)

15 . पृथ्वी साव (बनाम वेस्टइंडीज 2018)

16 . श्रेयस अय्यर (बनाम न्यूजीलैंड 2021)

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter