भोपाल : मध्यप्रदेश में अब विश्वस्तरीय आयोजनों और निवेश सम्मेलनों का नया केंद्र स्थापित होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर, भोपाल में मंगलवार को मध्यप्रदेश सरकार और स्पेन की संस्था फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए।
इस एमओयू के तहत राज्य में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का कन्वेंशन सेंटर विकसित किया जाएगा, जो नवाचार, तकनीक और स्मार्ट शहरी समाधानों को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ वैश्विक निवेशकों के लिए संवाद और साझेदारी का प्रमुख मंच बनेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री यादव ने इसी वर्ष जुलाई में स्पेन यात्रा के दौरान फीरा बार्सिलोना के अधिकारियों से चर्चा कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।
वैश्विक सहयोग और निवेश को मिलेगा नया आयाम : समझौते के अवसर पर स्पेन के राजदूत जुआन एंटोनियो मार्च पुजोल, फीरा बार्सिलोना इंटरनेशनल के सीईओ रिचर्ड जपाटेरो और भारत प्रतिनिधि मुकेश अरोरा मौजूद रहे। यह साझेदारी मध्यप्रदेश में अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, व्यापार सम्मेलन और निवेश गतिविधियों के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचना के विकास को गति देगी।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि मध्यप्रदेश को वैश्विक निवेश और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित किया जाए। यह पहल प्रदेश को न केवल औद्योगिक पहचान दिलाएगी बल्कि अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों, निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनाएगी।
मध्यप्रदेश की वैश्विक पहचान को मिलेगी मजबूती : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश की भौगोलिक स्थिति देश की आर्थिक गतिविधियों के केंद्र में है। राज्य तेजी से दिल्ली क्षेत्र के विकल्प के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि इंदौर और भोपाल के बाद अब जबलपुर और ग्वालियर को मेट्रोपोलिटन क्षेत्रों के रूप में विकसित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “स्पेन के बार्सिलोना में विकास और विरासत का उत्कृष्ट संतुलन देखने को मिला। मध्यप्रदेश भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकास और विरासत’ मॉडल को अपनाते हुए आगे बढ़ रहा है।”
स्पेन के राजदूत पुजोल ने विश्वास जताया कि भारत और स्पेन मिलकर इस साझेदारी के माध्यम से वैश्विक मंच पर उल्लेखनीय कार्य करेंगे।