Datia News : दतिया । सिंध का जलस्तर घटने के साथ ही छोटे पुल का पानी भी उतर गया। गुरुवार को पुल से पानी उतरने के बाद उसकी स्थिति काफी खराब नजर आई। पुल के ऊपर हाल में डाली गई सीसी जगह-जगह से उखड़ गई। जिसके कारण पुल पर गड्ढे उभर आने से वाहनों का निकलना मुश्किल था। इसे देखते हुए एसडीएम ने पुल पर डस्ट डलवाने के निर्देश दिए।
सेवढ़ा में तीन दिन तक डूबा रहा छोटा पुल गुरुवार को जल स्तर उतरने के बाद खुल गया। लोगों का अनुमान था कि पुल से पानी हटने के बाद आवागमन चालू हो जाएगा। लेकिन पानी उतरने के बाद पुल कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे लोगों की चिंता बढ़ गई। बता दें कि गत वर्ष आई बाढ़ के बाद सेवढ़ा का मुख्य पुल बह गया था। इसके बाद राजतंत्र के जमाने में बना छोटा पुल एक मात्र सहारा बचा था।
उस वक्त इस छोटे पुल की ऊपरी सतह भी उखड़ गई थी। जिसके बाद मप्र सड़क विकास निगम की चंबल डिबीजन द्वारा बड़ी राशि खर्च कर छोटे पुल को दुरस्त करवाया गया। यह कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
पुल से पानी उतरने के बाद पुल की ऊपरी सतह गायब थी जो कि बीते वर्ष तैयार की गई थी। मौके पर पहुंचे एसडीएम अनुराग निंगवाल ने अधिकारियो को आवागमन दोबारा चालू कराने के लिए हर संभव प्रयास के निर्देश दिए। जिसके बाद देर शाम पुल पर डस्ट डलवाकर अस्थाई आवागमन चालू करवाने की तैयारी की गई।
जैसे ही लोगों को पुल खुलने की खबर मिली तो वह नदी पार करने के लिए निकल पड़े पर इसका बड़ा हिस्सा क्रेक होने के कारण पुलिस प्रशासन ने वाहनों की आवाजाही को रोक दिया। नतीजतन लगातार चौथे दिन भी पुल पर वाहन नहीं निकल सके।
दोपहर 12 बजे सेवढ़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल एवं सीएमओ नागेंद्र सिंह गुर्जर ने पुल का दौरा किया। लोगों ने अपनी समस्या अधिकारियों के समक्ष रखी। इसके बाद एसडीएम श्री निंगवाल ने नगर परिषद सीएमओ को तात्कालिक तोर पर आवाजाही प्रारंभ करवाने के लिए डस्ट के जरिए गड्डे भरने के निर्देश दिए तथा सड़क विकास निगम को नोटिस जारी करने की बात कही।