दतिया जिले में पूरा हुआ एसआइआर का काम : तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची का शत प्रतिशत किया गया सत्यापन

Datia news : दतिया । दतिया जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं का घर-घर जाकर किया जाने वाला सत्यापन कार्य पूरी तरह सम्पन्न हो गया है। यह उपलब्धि जिले के प्रशासन, बीएलओ टीमों और फील्ड स्टाफ की मेहनत से मिल सकी है।

निर्वाचन पर्यवेक्षक नंदकिशोर पटैरिया ने जानकारी दी कि आयोग द्वारा जिले में चल रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समय-सीमा बढ़ाकर 11 दिसंबर 2025 तक कर दी गई है।

इसी अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्रक भरवाने और मतदाता जानकारी के सत्यापन का कार्य तीव्र गति से किया गया।

दतिया जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा सेवढ़ा में 1,96,743 मतदाता, भांडेर में 1,95,782 मतदाता तथा दतिया में 2,27,673 मतदाता पंजीकृत हैं।

इस प्रकार जिले में कुल 6,20,198 मतदाता मौजूद हैं। इन सभी मतदाताओं का सत्यापन कार्य 01 जनवरी 2026 के आधार पर पूर्ण कर लिया गया।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वप्निल वानखड़े के नेतृत्व और संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, बीएलओ, सुपरवाइजर, राजस्व विभाग तथा

अन्य विभागों के सहायक कर्मचारियों ने निरंतर फील्ड भ्रमण कर सत्यापन अभियान को समय सीमा में पूरा किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह जिले के लिए एक उपलब्धि है, जो प्रशासनिक टीमवर्क के कारण मिली है।

एक हजार से अधिक कर्मचारी जुटे रहे : एसआइआर के इस काम में लगभग एक हजार से अधिक कर्मचारी दिन रात लगे रहे। इसके साथ ही लगभग 250 से अधिक बीएलओ ने भी अपना दायित्व निभाया। तब जाकर यह कार्य पूरा हो सका है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों अशोक अवस्थी, सोनाली राजपूत और संतोष तिवारी ने बताया कि जो मतदाता सत्यापन के दौरान उपलब्ध नहीं हो सके, उनकी जानकारी 11 दिसम्बर तक पुनः घर-घर जाकर एकत्र की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के आधार पर आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। सत्यापन के समय अनुपस्थित मिले मतदाताओं के नाम भी सही जानकारी मिलने पर सूची से हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

जिला प्रशासन ने भी ऐसे सभी मतदाताओं से आग्रह किया है, जिनके द्वारा अभी तक आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है, वे 11 दिसम्बर से पूर्व अनिवार्य रूप से अपनी जानकारी उपलब्ध करा सकेंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter