दतिया एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश की खबर मिलते ही बज उठे सायरन….? : रनवे पर आग बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड, रीक्रिएट की गई दुर्घटना जैसी स्थिति

Datia news : दतिया। दतिया एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश की खबर मिलते ही सायरन की आवाज गूंज उठी। जिसके बाद मौके पर मौजूद फायर ब्रिगेड रनवे पर उठ रहे आग के गुबार को बुझाने के लिए पहुंची। यह सारा सीन मोकड्रिल के दौरान रविवार को दोहराया गया।

दतिया के नए एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने की सूचना एयर ट्रेफिक कंट्रोल ने जैसे ही जारी की, उसके बाद एयरपोर्ट पर मौजूद आपदा बचाव दल फायर ब्रिगेड के साथ स्पाट पर पहुंचा। जहां क्रैश हुए विमान की आग बुझाई गई। साथ ही विमान में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया। घायल यात्रियों को उपचार के लिए एंबुलेंस से होस्पिटल भेजा गया।

यह सारा नजारा दतिया एयरपोर्ट पर उस मोकड्रिल का था जो रविवार को वहां की गई। इस दौरान कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े और एसपी सूरज वर्मा मौजूद रहे।

बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार एवं एयरपोर्ट अर्थोरिटी आफ इंडिया द्वारा अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद देश भर के हवाई अड्डों पर आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से मोक ड्रिल आयोजित करने के लिए निर्देश दिए गए थे।

जिसके पालन ने रविवार को दतिया एयरपोर्ट पर मोकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें विमान दुर्घटना जैसी स्थिति को वास्तविक समय में रीक्रिएट किया गया।

Banner Ad

मोकड्रिल के दौरान नागरिक उड्डयन विभाग, जिला पुलिस बल, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा और अन्य आपदा प्रबंधन एजेंसियां शामिल हुई। इस मोक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन स्थिति में एयरपोर्ट की व्यवस्था कितनी तैयार है, इसे परखना था। इसके अंतर्गत विभिन्न विभागों के बीच समन्वय क्षमता का मूल्यांकन और समयबद्ध बचाव कार्य की प्रभावशीलता भी जांची गई।

इस मौके पर कलेक्टर वानखड़े ने बताया कि मोकड्रिल में सभी विभागों का पूरा समन्वय देखने को मिला। पूर्व नियोजित योजना के तहत उक्त मोक ड्रिल में विमान दुर्घटना जैसी स्थिति रीक्रिएट की गई।

एयर ट्रैफिक कंट्रोल द्वारा एयरपोर्ट पर प्लेन क्रैश होने की सूचना जारी की गई। जिसके बाद पूूरी मोकड्रिल कराई गई। इस दौरान विमान दुर्घटना के तुरंत बाद की आपात प्रतिक्रिया, घटनास्थल की बाधाओं के चलते बचाव कार्य में आने वाली चुनौतियां, पीड़ितों के स्वजन को सूचित करना, मीडिया समन्वय के लिए समर्पित संचार कक्ष की सक्रियता जैसे व्यवस्थाओं का भी आंकलन किया गया।

मोकड्रिल के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर साजिद हकीम, एयरपोर्ट मैनेजर राजेश कुमार दुबे, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर जाहिद खान, सीएनएस विजयशंकर, शिफ्ट इंचार्ज शिवानी यादव, एयरपोर्ट सिक्योरिटी आफिसर सहित पुलिस बल एवं स्वास्थ्य विभाग दल उपस्थित रहा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter