Datia News : दतिया। भांडेर विधायक रक्षा संतराम सिरौनिया ने बुधवार को नपं सभाकक्ष में विभिन्न विभागों की विधानसभा क्षेत्र में लोगों को दी जा रही शासकीय योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्हांेने बिजली विभाग की हाल की कार्रवाई के बारे में चर्चा करते हुए विभाग के जेई मिश्रा से कहाकि आपका यदि यहां काम करने में मन नहीं लग रहा हो तो आप अपना तबादला करा लें। हम किसी और योग्य व्यक्ति को आपकी जगह ले आएंगे। लेकिन यदि काम करना है तो बिलिंग को लेकर लोगों को परेशान करना बंद करें। जो मीटर कहे उसी अनुसार बिलिंग करें। विधायक के तल्ख लहजे को सुनकर बैठक में खामोशी छा गई।
विधायक ने कहाकि बिना मीटर रीडिंग के अनुमानित बिल भरने का लोगों पर दबाव न डालें। यदि कहीं मीटर नहीं लगे हैं या खराब मीटर लगे हैं तो उनके यहां नए मीटर लगाए जाएं। अब आपकी मनमानी नहीं चलेगी। इस मामले में जेई विधायक को संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए।
बैठक की शुरुआत तहसील के कामकाज से हुई और इस दौरान मुख्य रूप से नामांतरण का मुद्दा हावी रहा। जिस पर विधायक ने एसडीएम से कहाकि वे नामांतरण मामलों को लेकर गांवों में शिविर आयोजित करें और लोगों की समस्या का निराकरण करवाएं।
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं को लेकर बीएमओ डा.आरएस परिहार ने जानकारी दी। वेक्सिनेशन के सेकेंड डोज लगवाने में लोगों की उदासीनता एवं चिकित्सीय स्टाफ की कमी को लेकर चर्चा की गई।
महिला एवं बाल विकास की तरफ से सीडीपीओ सपना यादव ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की। नवनिर्मित आंगनबाड़ियों, लाड़ली लक्ष्मी और प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना पर चर्चा हुई। शिक्षा विभाग से बीआरसीसी मनीष सेन ने विभागीय योजना रिपोर्ट पेश की।
साइकिल वितरण में धांधली का मुद्दा विधायक सिरोनिया ने उठाया। जिस पर बीआरसीसी ने मामला दिखवाने की बात कही। जनपद पंचायत से सीईओ का प्रतिनिधित्व एपीओ मनरेगा रितु व्यास ने किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत चांदनी में मनरेगा के तहत मानव श्रम की जगह मशीनरी से काम कराने का मुद्दा स्वयं विधायक ने उठाया। इसके अलावा गौशालाओं के संचालन और उनके लोकार्पण का मुद्दा भी उठा। इस विभाग से सहायक यंत्री अनिल गौतम भी मौजूद रहे। पीएचई से एसडीओ दतिया नीरू पचौरी उपस्थित रहीं।
उन्होंने नलजल योजना की जो जानकारी सामने रखी उसमें कई कमियां सामने आई। जिस पर नाराज होकर विधायक ने एसडीएम इकबाल मोहम्मद से हर माह समीक्षा बैठक आयोजित करने को कहा।
नायब तहसीलदार अजय परसेडिया के समक्ष खाद्यान्न वितरण को लेकर पिपरौआ स्थित पीडीएस की दुकान से खाद्यान्न की कालाबाजारी को लेकर विधायक के साथ बैठक में मौजूद हरिओम त्रिपाठी ने मुद्दा उठाया।
बैठक में नपं सीमा क्षेत्र में सोन तलैया पर बन रहे पार्क तथा संजय पार्क को लेकर माहौल गरम रहा। विधायक रक्षा एवं उनके प्रतिनिधि संतराम ने इन पार्कों के निर्माण में हो रहे विलंब तथा हो चुके भुगतान को लेकर इंजीनियर आशीष सुमन के प्रति नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा नगर में दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की गई।
जिस पर सीएमओ विजयबहादुर ने बताया कि इस मामले में एजेंसी बानको कंस्ट्रक्शन कंपनी को 17 अगस्त को नोटिस जारी कर आगामी तीन दिवस में नोटिस का जबाव देने को कहा है। इसके अलावा रामगढ़ रोड में जगह-जगह हो रहे गड्ढे तथा ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों को लेकर सब इंजीनियर पीडब्ल्यूडी एसके शर्मा से विधायक ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में नायब तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर, निरीक्षक थाना भांडेर रवींद्र गुर्जर, जीतू दांगी, रामकुमार निरंजन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।