जीजा के साथ जा रही साली को बस ने रौंदा : बहन भी घायल, स्कूटी पर सवार होकर जाते समय हुआ हादसा

Datia news : दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के दिनारा रोड पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसे महिला की मौत हो गई। मजदूरी के लिए स्कूटी पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को तेज रफ्तार बस ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी बहन और जीजा घायल हो गए। घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार बड़गोड़ निवासी ऊषा पाल अपने जीजा मुकेश पाल और चचेरी बहन भारती पाल के साथ स्कूटी पर सवार होकर उदगवां मजदूरी के लिए जा रही थीं।

स्कूटी मुकेश चला रहा था, बीच में भारती और पीछे ऊषा बैठी थीं। जैसे ही वे कपाली आश्रम के पास पहुंचे, तभी उदगवां की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस क्रमांक एमपी 33 पी 0582 ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनों सड़क पर जा गिरे। पास के लोगों के अनुसार टक्कर के साथ ही स्कूटी लगभग 15 फीट तक घिसटती चली गई। हादसे में भारती पाल गंभीर रूप से घायल हो गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वहीं ऊषा पाल और मुकेश पाल को भी गहरी चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद भारती को मृत घोषित कर दिया।

हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने बस को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया।

इस दर्दनाक हादसे से मृतका के गांव बड़गोड़ में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए बस चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter