प्रदेश में 30 लाख 69 हजार लंपी टीकाकरण पूर्ण : स्थिति नियंत्रण में , 27 हजार से अधिक पशु स्वस्थ !

भोपाल : पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेमसिंह पटेल ने बताया है कि प्रदेश में लंपी का प्रकोप लगभग समाप्तप्राय है। पशुपालन विभाग और स्थानीय प्रशासन द्वारा पड़ोसी राज्यों में लंपी उदभेद के साथ ही अपनाई गई सतर्कता से देश में सबसे बड़े पशुधन वाले राज्य मध्यप्रदेश में पशुओं में लंपी रोग का संक्रमण नियंत्रित रहा। प्रदेश में अब तक 30 लाख 69 हजार टीकाकरण हो चुका है।

27 हजार से अधिक पशु स्वस्थ : प्रदेश में लंपी रोग का संक्रमण अगस्त और सितम्बर में अधिक था। माह अक्टूबर में भोपाल जिले में एक और नवंबर में कटनी जिले में एक पशु में लंपी की पुष्टि हुई है। लंपी से कुल 35 जिलों के 4 हजार 817 गाँव के पशु प्रभावित हुए हैं। प्रभावित पशुओं की संख्या 29 हजार 257 है। इसमें से 27 हजार 481 पशु स्वस्थ हो चुके हैं।

जिलावार टीकाकरण : रतलाम जिलें में 1 लाख 12 हजार 480 पशुओं को लंपी का टीका लगाया गया। इसी तरह उज्जैन-112314, नीमच-116373, मंदसौर-113726, आगर-मालवा-57190, शाजापुर-80083, देवास-108310, खण्डवा-160987, इंदौर-104647, झाबुआ-161700, धार-208578, बुरहानपुर-113572, अलीराजपुर-174000, खरगौन-239883, बड़वानी-133409, बैतूल-271649,

Banner Ad

हरदा-48254, राजगढ़-104779, नर्मदापुरम-46975, सीहोर-56790, भोपाल-21920, भिंड-50200, मुरैना-52850, श्योपुर-24083, ग्वालियर-67174, शिवपुरी-67696, दतिया-13722, गुना-79200, अशोकनगर-16108, नरसिंहपुर-29171, बालाघाट-51809, जबलपुर-29274, छिंदवाड़ा-33800, कटनी-2008 और टीकमगढ़ जिले में 4250 पशुओं को लंपी का टीका लगाया गया।।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter