आखिर 14 घंटे बाद मिला छह साल का शिवाय : परिवार वालों ने ली राहत की सांस, पूरे दिन पुलिस की लगी रही दौड़ भाग

Gwalior News : ग्वालियर। मुरार सीपी कालौनी स्थित जैन मंदिर के सामने से 6 वर्षीय बालक शिवाय गुप्ता का दिनदहाड़े बाइक सवार अपहरण कर ले गए थे। इस घटना के बाद ग्वालियर चंबल संभाग की पुलिस ने किडनेप हुए बच्चे की बरामदगी के लिए पूरा जोर लगा दिया। जिसके 14 घंटे बाद बालक शिवाय मुरैना के वंशीपुर स्थित कांजी बसई से बरामद कर लिया गया।

ग्रामीणों के मुताबिक बाइक सवार बदमाश बालक को वहां खेतों में बने खंडहर के पास छोड़कर भाग निकले। जिसे रोते हुए खेत पर काम करने वाले लोगों ने देखा तो उससे पूछतांछ की। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और बालक सुरक्षित मिल सका।

ग्वालियर से गुरुवार सुबह करीब आठ बजे बच्चे का किडनैप हुआ था। शुगर कारोबारी के बच्चे के अपहरण के बाद ग्वालियर में सनसनी फैल गई। घटना के विरोध में व्यापारी भी सड़क पर उतर आए और बाजार बंद कर दिया गया।

Banner Ad

इधर मंत्री स्तर से लेकर अन्य जनप्रतिनिधि भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने और पुलिस को किडनेप बच्चे की जल्दी बरामदगी के लिए निर्देश देते रहे। मामला गंभीर होता देख पुलिस की ओर से भी आरोपितों व बच्चे की सूचना देने वाले को इनाम देने की घोषणा की गई। इन सब प्रयासों का असर हुआ और बच्चा आखिर बरामद कर लिया गया।

गांव के सरपंच के पास पहुंचाया बालक :

इस दौरान बच्चे को कांजी बसई गांव के सरपंच को सौंपा गया। सरपंच ने बच्चे के माता-पिता और पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची। पुलिस ने बच्चे को अपनी निगरानी में लिया और उसकी वीडियो कोल पर माता-पिता से बात कराई। रात में ही पुलिस की टीम शिवाय को लेकर ग्वालियर उसके घर पहुंची। बेटे को देखते ही माता-पिता के आंसू निकल आए। स्वजन ने पुलिस सहित सोशल मीडिया को भी धन्यवाद दिया है।

आंख में मिर्ची झोंक गए थे बाइक सवार :

गुरुवार सुबह करीब आठ बजे 6 साल के शिवाय को उसकी मां आरती गुप्ता स्कूल बस तक छोड़ने के लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश पीछे से आए। जिनमें से एक बदमाश महिला और बच्चे के पीछे उतर गया। जबकि बाइक चला रहा युवक बाइक को लेकर आगे खड़ा हाे गया।

इसके बाद बदमाश ने पीछे से आकर महिला की आंखों में मिर्ची फैंकी और बच्चे को झपट मारकर बाइक की ओर ले भागा। बच्चे को पकड़ने दौड़ी मां सड़क पर गिर गई। इस बीच दोनों बदमाश बच्चे को लेकर भाग निकले थे। मां किसी तरह उठी और शोर मचाने लगी। तब आसपास के लोग वहां पहुंचे। लिटिल एंजेल स्कूल में यूकेजी का छात्र शिवाय के पिता राहुल गुप्ता शुगर कारोबारी हैं।

पुलिस पूरे एक्शन में जुटी रही :

ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने ग्वालियर से लेकर मुरैना कर नाकाबंदी कर दी थी। जिसके दबाब में बदमाश, बच्चे को मुरैना के माता बसैया के बंशीपुर स्थित कांजी बसई में ईंट भट्टे के पास छोड़कर भाग गए थे। वहीं इस मामले में कारोबारी के ससुराल से भी कनेक्शन जोड़ा जा रहा है।

एक साल पहले कारोबारी के साले के बेटे का अपहरण का प्रयास हुआ था। उस समय अपहरण का प्रयास करने वालों की पहचान नहीं हो पाई थी। दरअसल, ग्वालियर में अपहरण के बाद पुलिस ने जब आधा सैकड़ा सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो अपहरण करने वालों के फुटेज के आधार पर उनका हुलिया बानमोर मुरैना व मेहगांव भिंड के दो बदमाशों से मिला है। पुलिस ने इन बदमाशों काे खंगाला तो दोनों ही घर से फरार पाए गए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter