मध्य प्रदेश : कुत्ते के भौंकने से नींद में पड़ रहा था खलल तो सिक्योरिटी गार्ड ने मार दी गोली, मामला पुलिस तक पहुंचा

ग्वालियर : कॉलेज के एक सिक्योरिटी गार्ड ने सड़क पर भौंक रहे कुत्ते को महज इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसके भौंकने से नींद खराब हो रही थी। इतना ही नहीं सिक्योरिटी गार्ड ने अपनी करतूत को छुपाने के लिए उस कुत्ते को कॉलेज परिसर में ही दफना भी दिया। लेकिन यह बात छुप न सकी और सोशल मीडिया पर कुत्ते की हत्या का मामला चर्चा में आ गया। जिसके बाद एनिमल केयर करने वालों ने पुलिस को खबर देकर मामले की जांच कराई।
एनिमल केयर टेकर्स ने इस मामले की शिकायत बिजौली थाने में की। इसके बाद पुलिस को कॉलेज परिसर ले जाकर वहां दफनाए गए कुत्ते के शव को बाहर निकलवाया गया। शव का पोस्टमार्टम भी हुआ। इस मामले में आरोपित गार्ड पर मामला दर्ज करने की मांग भी की गई।

जानकारी के अनुसार बिजौली रोड स्थित निजी कॉलेज के छात्रों के मुताबिक नाइट ड्यूटी पर तैनात सिक्युरिटी गार्ड बृजेन्द्र सिंह राणा उर्फ दद्दा ने वहां एक स्ट्रीट डॉग को गोली मार दी। बताया जाता है कि गार्ड जब ड्यूटी पर था। तब कुत्ते के भौंकने से उसकी नींद में खलल पड़ रहा था। फिर क्या था गुस्साए गार्ड ने लोडेड बंदूक ली और कुत्ते को निशाना बनाकर उसे गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड को इस हरकत के लिए काफी कुछ सुनाया। डरकर सिक्युरिटी गार्ड ने कुत्ते को शव को टाट के बोरे में लपेटकर मैदान में दफना दिया।

पुलिस ने निकलवाया शव
शिकायत पर बिजौली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दफनाए गए कालू नाम के कुत्ते का शव निकलवाया है। शव का वेटेरनरी डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराया गया। कुत्ते का शव एनिमल केयर टेकर्स मांगने लगे तो पुलिस और वेटेरनरी डॉक्टर से उनकी बहस हो गई। जिसके कुछ देर बाद शव उनके सुपुर्द किया गया। इस मामले में सिक्युरिटी गार्ड को सजा दिलाने की बात कही गई।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter