महाराष्ट्र से खरीदकर हथियार लाते थे तस्कर : तीन बदमाश पुलिस ने पकड़े, अवैध पिस्टल व कारतूस मिले

Datia news : दतिया। अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का सरगना दतिया का ही युवक निकला। जो अपने साथियों के साथ महाराष्ट्र से अवैध पिस्टल और कारतूस खरीदकर उन्हें ऊंचे दामों में दतिया, झांसी, निवाड़ी, शिवपुरी सहित आसपास के क्षेत्र में बेचता था। इससे मिलने वाली रकम से तस्कर अपने शौक पूरा करते थे। लेकिन इस बार उनकी तलाश में घूम रही पुलिस ने हथियारों सहित उन्हें दबोच लिया। इस दौरान तस्करों के पास से चार पिस्टल और काफी संख्या में कारतूस बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार बड़ागांव झांसी पुलिस को अवैध हथियार तस्कर गिरोह के आने की खबर मिली थी। जिसे लेकर पुलिस सतर्क हो गई। शंकरगढ़ तिराहा के पास संदिग्ध अवस्था में खड़े तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर तलाशी ली तो उनके पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए। 

यह भी पढ़ें : दतिया में सेक्स रेकेट का हुआ खुलासा : होटल में चल रहा था देहव्यापार

Banner Ad

पकड़े गए युवकों के नाम दतिया के जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम उदगवां निवासी अवनीश शर्मा, दतिया के ही ग्राम कमरारी निवासी शिवम ठाकुर सहित दिनारा थाना क्षेत्र के ग्राम थनरा निवासी राज परिहार बताए गए हैं। इन बदमाशों के गिरोह का सरगना शिवम ठाकुर दतिया के कमरारी गांव का निवासी है। वह पहले भी जेल जा चुका है।

यह बदमाश लोकसभा चुनाव में दहशत फैलाने के लिए पिस्टल बेचने वहां गए थे। झांसी से होकर निवाड़ी जिले के ओरछा जा रहे थे। इसी बीच पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

50 हजार तक बेचते थे हथियार : पुलिस पूछतांछ में बदमाशों ने बताया कि वह महाराष्ट्र से सस्ते दामों पर अवैध हथियार लाते थे और यहां बुंदेलखंड में उनकी अच्छी-खासी कीमत लेकर बेचते थे। इनके बदले मिलने वाले रुपयों को वह अपने शौक पूरा करने में इस्तेमाल करते हैं।

उन्होंने बताया कि दतिया और शिवपुरी में अभी तक कई बार वह हथियार बेच चुके हैं। एक पिस्टल की कीमत वह 35 हजार से 50 हजार रुपये तक वसूलते थे।

सेक्स रेकेट का हुआ खुलासा : होटल में चल रहा था देहव्यापार, पुलिस ने दविश देकर पकड़े चार युवक युवती

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter