बसई के हाट बाजार में तार-तार हुई सोशल डिस्टेंसिंग बिना मास्क सामान बेचते नजर आए दुकानदार,पुलिस ने दी हिदायत

दतिया. शनिवार को बसई के हाट बाजार में कोरोना गाइड तार-तार नजर आई। हाट बाजार में आने वाले दुकानदार बिना मास्क ग्राहकों को सामान बेच रहे थे। कोरोना को लेकर ना तो ग्राहकों में कोई खौफ था और ना ही दुकानदारों में। सोशल डिस्टेंस के नाम पर लोग एक दूसरे से सटकर सामान खरीद रहे थे। कोरोना को लेकर बरती जा रही लापरवाही के बारे में नईदुनिया ने जब पुलिस से सवाल किए तो आनन फानन में थाना प्रभारी रामसेवक शर्मा पुलिस बल के साथ हाट बाजार पहुंचे और उन्होंने दुकानदारों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने की सख्त हिदायत दी।

पूरे जिले में कोरोना वायरस ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। जिसे लेकर कलेक्टर द्वारा कोरोना गाइड लाइन के पालन के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी कर्मचारी से लेकर समाजसेवी मुख्य मार्गों पर खडे़ होकर मास्क वितरित कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं। ऐसे में बसई के रामबाड़ा मैदान में लगने वाले हाट बाजार में कोरोना काे लेकर लोग बेखौफ नजर आए। बिना मास्क लोग खरीदारी कर रहे थे। दुकानदार और आम लोगों की लापरवाही पर ग्राम पंचायत और पुलिस की ओर से अनदेखी की जा रही थी। जब कोरोना को लेकर बने नियम तार-तार होते देख नईदुनिया संवाददाता द्वारा स्थानीय पुलिस का इस ओर ध्यान दिलाया गया तब जाकर पुलिस सतर्क हुए। थाना प्रभारी ने खुद संभालते हुए हाट बाजार पहुंचकर बिना मास्क मिले दुकानदार और ग्राहकों को फटकार लगाते हुए मास्क लगाने की हिदायत दी।

पुलिस को देख भाग खड़े हुए दुकानदार

हाट बाजार में बिना मास्क लगाए अपनी दुकान सजाए बैठे दुकानदारों ने जैसे ही पुलिस को आता देखा तो उन्होंने अपना सामान समेटकर निकलने में ही भलाई समझी। डलिया लगाने वाले लोग तो वहां से भाग निकले। जो वहां बैठे रहे उन्होंने मास्क लगाकर ही दुकानदारी की। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि सभी को शासन द्वारा दी गाईड लाईन के पालन करने के निर्देश दिए हैं। हमने भी समझाईश दी है, फिर भी नहीं मानेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter