Datia News : दतिया। खेत में करंट लगने से किसान की मौत हो जाने के बाद बेसहारा हुए परिवार को समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी ने गांव पहुंचकर सहायता राशि का चेक सौंपा। गुरुवार को ग्रामीण मंडल के ग्राम बहादुरपुर निवासी स्वर्गीय चंदन सिंह दांगी की पत्नी रानी दांगी को 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि का चेक डॉ. त्यागी ने सौंपा।
किसान की विगत माह खेत में करंट लगने से आकस्मिक मौत हो गई थी। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा के अथक प्रयास से हितग्राही को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकी है।
सहायता राशि दिलाने में समाजसेवी डाॅ. राजू त्यागी का भी योगदान रहा। वह पीड़ित परिवार को सहायता राशि दिलाने के लिए लगातार प्रयासरत थे।
उक्त राशि का चेक समाज सेवी डॉ. राजू त्यागी ने किसान के घर जाकर सौंपा। इस अवसर पर बहादुरपुर के ग्रामवासी उपस्थित रहे।
उपस्थित ग्रामवासियों ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं समाजसेवी डॉ. राजू त्यागी के प्रयासों की सराहना करते हुए इस आर्थिक सहायता से मृतक किसान परिवार को काफी मदद मिलने की बात कही।
इस मौके पर डाॅ. राजू त्यागी ने पीड़ित परिवार को विश्वास दिलाया कि वह परिवार की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहाकि ग्राम का हर व्यक्ति उनके परिवार के सदस्य की तरह है। जिसके सुख दुख में वह हमेशा खड़े रहेंगे।