‘उडारियाँ’: शो में लीप के बाद ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा निभाएंगी लीड रोल, मेकर्स ने शेयर किया प्रोमो

बहुचर्चित टीवी शो ‘उडारियाँ’ अपने ट्विस्ट एंड टर्न्स के चलते लगातार दर्शकों को बांधे रखता है। शो के तीनो लीड एक्टर्स अंकित गुप्ता, प्रियंका चौधरी और ईशा मालवीय ने अपनी एक्टिंग से इस शो को काफी पॉपुलर किया है।

तीनो की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है। लेकिन हाल ही में खबर आई थी कि तीनो कलकार उडारियाँ’ को छोड़ रहे हैं। अब शो में नई एंट्री की खबर भी सामने आ गई हैं।

होगी इन एक्टर्स की एंट्री
‘उड़ारियां’ अब 15 साल का लीप लेने जा रहा है। जिसके शो कहानी उनकी बेटियों को ध्यान में रखकर आगे बढ़ेगी। कलर्स टीवी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने ‘उडारियाँ’ का नया प्रोमो शेयर किया, जिसमें अंकित और प्रियंका के साथ शो के नए कलाकार, ट्विंकल अरोड़ा और सोनाक्षी बत्रा भी नजर आए हैं।

प्रोमो को मेकर्स ने दिया ये कैप्शन
प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, ‘एक नए सिरे से शुरू होगी फ़तेह और तेजो की कहानी, पर क्या इनके बीच ये प्यार रहेगा अमर’। कैप्शन देखकर कर समझ आ रहा है कि मेकर्स लीप के बाद दर्शकों के सामने एक नया ड्रामा पेश करने वाले है जो कि बेहद दिलचस्प होने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

Banner Ad

लीप के बाद नहीं दिखेंगे अंकित और प्रियंका
शो के नए किरदारों की बात करें तो एक्ट्रेस सोनाक्षी बत्रा को आखिरी बार शो नीमा डेंगजोंगपा में देखा गया था और ट्विंकल अरोड़ा पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का के जाना-माना नाम हैं। वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुकी हैं।

दूसरी तरफ लीप के बाद अंकित और प्रियंका और ईशा माता-पिता की भूमिका में नहीं दिखना चाहते थे इस वजह के चलते शो के तीनों लीड कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter