दतिया । जिले में बुधवार को राजस्व तथा पुलिस विभाग के 850 से अधिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कोरोना का टीका लगवाया। दूसरे चरण में कुल 1709 का टीकाकरण किया गया है। इस चरण में पंचायत, कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी व पुलिस अधिकारी शामिल रहे। जिले में कुल 8 टीकाकरण केंद्र बनाए गए है। इनमें भांडेर, इंदरगढ़ तथा सेवढा में एक-एक और दतिया शहर में पांच केंद्र बनाए गए है।
बुधवार को टीका लगवाने वालों में प्रमुख रुप से पुलिस अधीक्षक अमन सिह राठौड, एसडीएम सेवढ़ा अनुराग निंगवाल, बडौनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह सहित सेवढ़ा अनुभाग के थाना प्रभारियों ने कोरोना वेक्सीन लगवाई।। थाना बडौनी के स्टाफ ने भी टीकाकरण करवाया। इसके साथ ही इन सभी ने विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों से टीकाकरण करवाने की अपील भी की है।
टीकाकरण अधिकारी डा. डी.के. सोनी के अनुसार राजस्व व पुलिस कर्मचारियों का कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को फिर शुरू किया गया। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में 8 केंद्रों पर अब तक कुल 1709 से अधिक टीके लगाए गए। इनमें सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण जिला अस्पताल टीका केंद्र पर लगाए गए। इसमें दतिया पुलिस अधीक्षक ने वैक्सीन लगवाई। उन्होंने अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से भी टीका लगवाने का आग्रह किया।
दूसरे चरण में राजस्व विभाग के 600 कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। 208 कर्मचारियों को पहले टीका लगाया जा चुका है। अब पुलिस विभाग के कर्मचारियों को टीके लगाए जाने लगे है। जिले में पुलिल के 6 हजार पुलिस कर्मचारी है। कुल 7000 शासकीय कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। जिले में वर्तमान में कोरोना वैक्सीनेशन की दर 67 फीसद रही है। दूसरे दौर की प्रतिशत अंतिम दौर में निकाला जाएगा। इधर इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीनेशन के दूसरे दौर में इंदरगढ़ तहसीलदार सुनील भदोरिया एवं नायब तहसीलदार दीपक यादव पटवारी सहित 40 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया।