अवैध वसूली करने वाले आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच : थाने के सामने ट्रक ड्राइवर से रुपये लेने का वीडियो हुआ था वायरल

Datia news : दतिया। थाने सामने वाहनों से की जा रही अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी वीरेंद्र मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है। मामला थरेट थाने से जुड़ा है। फिलहाल इसकी जांच का काम सेवढ़ा एसडीओपी को सौंपा गया है।

थरेट पुलिस थाने के सामने से गुजरने वाले वाहनों से रुपये लेने का वीडियो सोमवार शाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई। इस वीडियो के कुछ घंटे बाद ही संबंधित पुलिस कर्मी को एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने लाइन अटैच कर दिया।

इस संबंध में एसपी मिश्रा ने मामला तत्काल संज्ञान में लेते हुए आरक्षक निर्मल को संदिग्ध आचरण के लिए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाइन अटैच करने संबंधी आदेश दिए।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार पुलिस थानों के बाहर वाहनों से की जा रही अवैध उगाही की शिकायतें लगातार सामने आ रही थी।  थाना क्षेत्रों में सड़क से निकलने वाले भारी व छोटे वाहनों से दिन व रात में अवैध वसूली की जाने की शिकायतें बढ़ती जा रही थी।

लेकिन जब इस मामले में सोमवार को एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो महकमे में अफरा तफरी मच गई। यह वीडियो थरेट थाने के सामने ट्रक से उगाही करते नजर आ रहे आरक्षक का है।

वीडियो में सिविल ड्रेस में आरक्षक ट्रक चालक से खुलेआम पैसे लेते नजर आ रहा है। दतिया जिले के अधिकांश पुलिस थानों के बाहर खुलेआम चल रही वाहनों से उगाही की शिकायतों के क्रम में हालिया वीडियो को एसपी ने संज्ञान में लिया। इसके बाद थरेट थाने के सामने ट्रक से वसूली करने वाले आरक्षक को तत्काल लाइन अटैच कर दिया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter