Datia News : दतिया । स्वतंत्रता दिवस के तुरंत बाद जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। एसपी अमन सिंह राठौड ने इस संबंध में बुधवार सुबह आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के मुताबिक जिले के करीब 9 थानों प्रभारियों की प्रशासनिक दृष्टि से अदला बदली की गई है।
इन थाना प्रभारियों को उनके वर्तमान थाने से स्थानांतरित कर दूसरे थाने में पदस्थ किया गया है। एसपी राठौड के इस आदेश से 9 उपनिरीक्षक प्रभावित हुए हैं।
जारी आदेश के मुताबिक उपनिरीक्षक रिपुदमन सिंह राजावत को सिनावल से पंडोखर थाने की कमान सौंपी गई है। वहीं पंडोखर थाना प्रभारी यादवेंद्र सिंह गुर्जर को उनाव थाना प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक विजय सिंह लोधी को वर्तमान पदस्थापना स्थल दुरसड़ा थाने से थरेट थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है।
उनाव थाना प्रभारी अमर सिंह गुर्जर को दुरसड़ा थाने की कमान मिली है। महिला अपराध सुरक्षा शाखा में पदस्थ उपनिरीक्षक रचना माहौर को एक बार फिर सिनावल थाने का प्रभार मिल गया है। वह पहले भी इस थाने की प्रभारी रह चुकी हैं। कोतवाली में पदस्थ उपनिरीक्षक कृष्णा शर्मा को धीरपुरा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
चिरुला में पदस्थ थाना प्रभारी नीरज कुमार को जिगना थाने भेजा गया है। सरसई थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अजय अंबे को चिरुला थाना प्रभारी बनाया गया है। वहीं कोतवाली के उपनिरीक्षक आकाश संसिया को सरसई थाने का प्रभार सौंपा गया है।
गौरतलब है कि कुछ अंतराल के बाद ही एसपी राठौड ने जिले के 9 थानों के प्रभारी बदलने के आदेश जारी किए हैं। जिनमें से कई थाना प्रभारियों उनके मनपसंद के थाने मिल गए हैं। सभी प्रभारियों को तत्काल अपने प्रभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। इस अदला बदली को प्रशासनिक दृष्टि से किए जाने की बात कही गई है।