एसपी ने पुलिस कर्मियों के संक्रमण पर जताई चिंता, कहा ड्यूटी के साथ रखें सावधानी, अभी तक 24 पुलिस कर्मी हुए संक्रमित, मंगलवार को आधा दर्जन की गई जान

दतिया । लाकडाउन और कोरोना कर्फ्यू में लगातार ड्यूटी देने के बाद जिले के पुलिस कर्मचारी तेजी से संक्रमित होते जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण से सेवढ़ा के डीपार थाने उप निरीक्षक सुखेंद्र सिंह कुशवाह की मौत हो गई। बताया जाता है कि एसआई कुशवाह की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी तो उन्हें गंभीर अवस्था में ग्वालियर में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मंगलवार तड़के मौत हो गई। उनकी मौत और संक्रमितों की संख्या बढ़ने से पुलिस महकमे में भय और शोक व्याप्त है। वहीं मंगलवार को जिले में 6 लाेगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है।

पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठौड ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई कुशवाहा की डीपार थाना थाने में कुछ दिनों पूर्व ही सहायक उपनिरीक्षक के पद से उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति हुई थी, उनकी मौत पुलिस विभाग के लिए अपूरणीय क्षति है। पुलिस विभाग में 23 से अधिक कर्मचारी संक्रमित हैं।सभी संक्रमितों को उनके परिवार से अलग रखते हुए रावतपुरा सरकार कालेज में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है, ताकि उनके परिवार के अन्य लोग संक्रमित ना हो।

एसपी अमन सिंह राठौड ने बताया है कि एसडीओपी सुमित अग्रवाल जो कोरोना संक्रमित हुए थे। वे अब पहले की तुलना में बेहतर है। उनका इलाज जारी है। पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों से एक बार पुनः आव्हान किया है कि जिस मुस्तैदी से पुलिस कोरोना कर्फ्यू में अपना कार्य कर रही है वह ठीक उसी ही तरह से कोरोना गाइड लाइन का भी पालन करें और सावधानी बरतते हुए अपनी ड्यूटी करें।

Banner Ad

उन्होंने कहाकि हमारे लिए हर पुलिसकर्मी बेहद कीमती है। अतः सभी पुलिस कर्मचारी पूरी-पूरी सावधानी रखें। उन्होंने बताया कि अब हम कानून व्यवस्था संबंधी कार्य के अलावा भी कोरोना संकट में संक्रमित मरीजों के लिए आक्सीजन सिलेंडर जुटाने एवं अन्य आइसोलेशन सेंटर बनाने संबंधी कार्य भी कर रहे हैं, जो दतिया पुलिस की एक अभिनव पहल है। दतिया पुलिस बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में आक्सीजन की व्यवस्था करने के साथ ही आइसोलेशन सेंटर भी बनाने जा रही है।

मंगलवार को आधा दर्जन की हुई मौत

कोरोना संक्रमण के चलते जिले में मंगलवार को 6 लोगों की मौत हो गई। इनमें से 4 लोगों की मौत स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में हुई है। जबकि एक संक्रमित की थरेट के ग्राम सेंगुवा में एवं एसआई की मौत ग्वालियर में हुई है। सभी का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार कर दिया गया है। मंगलवार को जिन लोगों की मौत हुई उनमें महेश शिवहरे (48) निवासी बिल्हारी, राजेंद्र कुमार गुप्ता (58) निवासी बड़ौनी, प्रभु लाल वर्मा (65) निवासी पृथ्वीपुर जिला टीकमगढ़, रुचि सक्सेना (35) निवासी गाड़ीखाना, शंकर सिंह परमार ग्राम सेंगुवा थरेट, एसआई सुखेंद्र सिंह शामिल हैं। इस तरह कुल मौत का आंकड़ा आधा सैकड़ा के करीब पहुंच गया है। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े के संबंध में पुष्टि नहीं की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter