Datia news : दतिया । तेज रफ्तार बुलेरो ने स्कूटी सवार युवक को टक्कर मार दी । इस हादसे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित मौके से भाग निकला। आसपास के लोगों ने सड़क पर गिरे पड़े युवक को देखा तो उसकी सांसे थम गई थी। कुछ लोगों ने युवक को होश में लाने की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रहे ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय छोटा बाजार निवासी युवक शिवम रायकवार पुत्र गोविंद रायकवार रोज की तरह जिम से घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बुलेरो ने उसे टक्कर मार दी। घटना भदौरिया खिड़की रिंग रोड पर घटित हुई।
घटना में घायल युवक शिवम रायकवार को निजी वाहन से हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौके पहुंची पुलिस ने मृतक का पीएम कराकर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अज्ञात बुलेरो की तलाश कर रही है। घटनास्थल के आसपास रिंग रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरो में भी अज्ञात बुलेरो की फुटेज तलाशी जा रही है।