Datia news : दतिया। रविवार सुबह टोल प्लाजा के पास हुए सड़क हादसे में 14 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूल की बस में पीछे से टक्कर मार दी। उक्त स्कूल बस रविवार को ग्वालियर से ओरछा भ्रमण के लिए बच्चों को लेकर जा रही थी।
इसी दौरान दतिया में हाइवे रोड पर यह हादसा घटित हुआ। घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायल स्कूली बच्चों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है।
घटना के संबंध में ग्वालियर के भगत सिंह नगर में स्थित निजी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रीना गुर्जर ने पुलिस को जानकारी दी कि वह कक्षा एक से आठवीं तक के 40 छात्र-छात्राओं को लेकर ओरछा रामराजा सरकार के दर्शन के लिए जा रही थी। सभी बच्चे और स्टाफ बस क्रमांक एमपी 07 पी 0817 में सवार थे।
जैसे ही बस दतिया पहुंची तभी हाइवे रोड पर उनाव बाइपास के निकट दिल्ली से तमिलनाडु जा रहे ट्रक क्रमांक टीनएन 88 ई 4496 के चालक ने वाहन को लापरवाही से चलाते हुए स्कूल बस में पीछे से टक्कर मार दी।
इस भिडंत में बस में पीछे की ओर सवार बच्चों को चोटें आई। घटना के बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। जिसे सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए।
घटना में घायल बच्चों को मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकाला। जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में मौजूद डाक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। कुछ बच्चों के हाथ और पैर में चोटें आई हैं।