भारत की शर्मनाक हार : पाकिस्तान के सामने नहीं टिक पाये विराट सेना के धुरंधर

अबू धाबी : T20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से भारत की शर्मनाक हार ने क्रिकेट प्रेमियों को निराश कर दिया है। T20 वर्ल्ड कप में करीब 29 वर्ष बाद पाकिस्तान के हाथों भारत की है यह पहली हार है, इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में ज्यादातर मैं भारत की जीत हुई है। वही बिना विकेट गवाएं पाकिस्तान की टीम ने भारत भारतीय बल्लेबाजों द्वारा दिए गए स्कूल को 15 बॉल रहते हुए प्राप्त कर लिया पाकिस्तानी बल्लेबाजों के सामने भारत के धुरंधर गेंदबाज कुछ भी ना कर सके। जिसके चलते पाकिस्तान की सलामी जोड़ी नहीं मैच स्कोर आसानी से पार कर लिया।

बाबर आजम ने 52 गेंदों पर नाबाद 68 और मोहम्मद रिजवान ने 55 गेंदों पर नाबाद 79 रनों की पारी खेली। पाक टीम ने मुकाबला 13 गेंद पहले ही जीतकर अपने नाम किया। वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान की भारत के खिलाफ ये पहली जीत रही। टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप के इतिहास का पहला मुकाबला 1992 में खेला गया था और तबसे भारत एक बार भी पाकिस्तान से वर्ल्ड कप के मैचों में नहीं हारा था, लेकिन ये सिलसिला आज टूट गया।

  • T-20 मैचों में पहली बार किसी टीम ने भारत को 10 विकेट से हराया।
  • T-20 वर्ल्ड कप में फिफ्टी बनाने वाले बाबर आजम पाकिस्तान के तीसरे कप्तान रहे। पहले शोएब मलिक, दूसरे यूनिस खान।
  • बाबर आजम-मोहम्मद रिजवान (152)* T-20 वर्ल्ड कप की ये सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप रही।
  • वर्ल्ड कप के मैचों में पाकिस्तान से हारने वाले विराट कोहली भारत के पहले कप्तान रहे।

शुरुआत में वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने जरूर रिजवान और बाबर पर रोक लगायी, लेकिन वक्त गुजरने के साथ ही इन दोनों बल्लेबाजों का कॉन्फिडेंस लगातार बढ़ता गया. दोनों ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अख्तियार किया. हवाई शॉट खेलने में ये बिल्कुल भी नहीं घबराए. और लंबे समय बाद भारत के सितारा खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने का दबाव इन पर बिल्कुल भी दिखायी नहीं पड़ा. आखिरी पलों में मंजिल के नजदीक खासकर रिजवान ने एकदम से गति पकड़ ली और इन्होंने पाकिस्तान को 18.5 ओवरों में जीत का लक्ष्य दिला दिया

दोनों टीमें-

Banner Ad

IND– विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, वरुण चक्रवर्ती।

PAK– बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, फखर जमान, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter