बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने की कमलनाथ से मुलाकात, भोपाल निवास पर सौंपा ज्ञापन

Datia News : दतिया । दतिया जिले में बाढ़ के कारण हुई तबाही की जानकारी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर मप्र कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर सिंह यादव ने गत दिवस प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से भोपाल पहुंचकर उनके निवास पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि दो दिन पूर्व कमलनाथ ने दतिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का हवाई दौरा किया था। इस दौरान दामोदर यादव को निर्देशित गया किया था कि वे बाढ़ प्रभावितों की समस्याओं की जानकारी लेकर भोपाल पहुंचे।

इस दौरान यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अवगत कराते हुए बताया कि बाढ़ प्रभावित लोगों के पास खाना, दवाई तथा रहने के लिए छत कुछ भी नहीं बचा है। सभी गांव में 100 प्रतिशत नुकसान हुआ है। शासन की ओर प्रभावी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Banner Ad

दामोदर यादव ने शासन व प्रशासन पर आरोप लगाया कि सेवढ़ा विधानसभा के सभी लोगों के साथ पक्षपात हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी 10 किलोमीटर दूर डबरा विधानसभा के गांव तक आए, लेकिन सेवढ़ा विधानसभा के लोगों से नहीं मिलने पहुंचे। यादव ने यह मुद्दा विधानसभा में कमलनाथ से उठाने का निवेदन किया। जिस पर उन्होंने हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन में यह रखी गई मांगें

सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई हैं कि सभी गांवों का सही तरीके से सर्वे कराया जाए, जितने भी घर टूटे है उन सभी लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किए जाएं, ग्राम सुनारी, पाली और अंडोरा और खैरोनाघाट, कुलैथ, बर्रा, पचेरा, कंजौली टोड़ा, रुहेरा, ढीमरपुरा, मदनपुर, खमरौली, नंदपुर, बघेड़ी आदि गांव जो डूब में आएं हैं, उनके निवासियों को सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर घर बनाकर दिए जाएं।

जब तक मकान नहीं बनाए जाते तब तक अलग-अलग सबको सेना वाले टेंट लगाकार उनकी व्यवस्था की जाएं, अनाज, बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रानिक सामान, पैसा, जेबर के नुकसान का सही आकंलन कर मुआवजा राशि दी जाएं, प्रत्येक गांव में डाॅक्टरों के शिविर लगाए जाएं, जिन गांव में बाढ़ आई है, उन गांवों के किसानों की फसलें भी शत-प्रतिशत समाप्त हो गई हैं, इसलिए उनका सही आंकलन कर 60 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter