Onion Export : प्याज के गिरते दाम के बीच केंद्र सरकार का बड़ा बयान, कहा-एक्सपोर्ट पर रोक नहीं

नई दिल्ली  : अप्रैल से दिसंबर 2022 तक 523.8 मिलियन अमरीकी डालर मूल्‍य का प्याज निर्यात किया गया। सरकार ने प्याज के निर्यात पर कोई रोक या प्रतिबंधित नहीं लगाया है। प्याज की मौजूदा निर्यात नीति ‘मुक्‍त’ व्‍यापार की है। केवल प्याज के बीज के निर्यात पर ‘प्रतिबंध’ है और यह प्रतिबंध भी डीजीएफटी से प्राधिकार के तहत अनुमति प्राप्‍त है।

डीजीएफटी की अधिसूचना संख्या 50 दिनांक 28.12.2020 के द्वारा कटे स्‍लाइस या पाउडर के रूप में तोड़े गए और बैंगलोर रोज प्याज तथा कृष्णापुरम प्याज की सभी किस्मों की निर्यात नीति को संशोधित किया गया है और कटे स्‍लाइस या पाउडर के रूप में तोड़े गए प्‍याज को ‘प्रतिबंध’ से ‘मुक्‍त’ कर दिया गया है।

वर्ष 2022 के लिए महीना वार निर्यात आंकड़े  –

महीने (2022) मूल्‍य (मिलियन अमरीकी डॉलर में) 2021 से 2022 तक निर्यात में प्रतिशत  वृद्धि
अप्रैल 48.0 13.74
मई 31.9 13.20
जून 36.0 -25.19
जुलाई 50.1 19.74
अगस्‍त 49.0 -5.21
सितम्‍बर 50.7 7.56
अक्‍तूबर 40.8 17.33
नवम्‍बर 45.9 71.39
दिसम्‍बर 52.1 49.76
योग 523.8 16.3

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter