प्रदेश का दूसरा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर दतिया में बनेगा : 128 पुलिस जवान ले सकेंगे एक साथ प्रशिक्षण, गृहमंत्री ने किया शिलान्यास

Datia news : दतिया। प्रदेश की दूसरा मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर तीस करोड़ की लागत से दतिया में बनेगा। जिससे यहां रोजगार के साधन भी उपलब्ध होंगे। इस ट्रेनिंग सेंटर में 128 प्रशिक्षार्थी एक साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को यह जानकारी ट्रेनिंग सेंटर के शिलान्यास समारोह के दौरान दी। उन्होंने कहाकि दतिया के विकास को लेकर हर संभव प्रयास जारी हैं। प्रदेश में दतिया की अलग पहचान बने इस दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

इस ट्रेनिंग सेंटर में इंस्टीटयूट ब्लाक, हास्टल ब्लाक एवं ड्रायविंग ट्रेक का निर्माण होगा। जहां पुलिस जवानों एवं पुलिस अधिकारियों को चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग दी जाएगी।

इंस्टीट्यूट में ड्राइविंग ट्रेक के तहत चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों के लिए ट्रेक का निर्माण किया जाएगा। जिसमें ड्राइविंग ट्रेनिंग के लिए ट्रेक 8 शेप, एच शेप, रिवर्स पार्किंग टेस्ट, ऐंगुलर पार्किंग, परपेंटिकुलर पार्किंग आकार के ट्रेक बनकर तैयार होंगे।

जहां प्रशिक्षकों द्वारा पुलिस जवानों को वाहनों को विभिन्न ट्रेक पर वाहन चालने के बारे में ट्रेंड किया जाएगा। प्रदेश के दूसरे ट्रेनिंग सेंटर में मप्र के सभी जिलों से चयनित होने वाले जवान वाहनों की ट्रेनिंग लेने अब दतिया भी आएंगे।

ट्रेनिंग सेेंटर का 2900 वर्ग मीटर में होगा निर्माण : इंस्टीटयूट का कुल ब्लाक क्षेत्रफल 2900 वर्ग मीटर है। इसके भूतल पर एंट्रेस लाबी, पांच क्लास रूम 25 सीटर, इसी ब्लाक में इंस्टीटयूट के डायरेक्टर, प्राचार्य कक्ष, निज सहायक कक्ष, बेटिंग लाबर, एडमिन आफिस, 40 व्यक्तियों के लिए कांफ्रेंस रूम, वास रूम, पेंट्री एवं स्टोर रूम का निर्माण किया जाएगा।

इसके साथ-साथ इंस्टीटयूट के प्रथम तल पर स्टाफ रूम, सिमुलेटर रूम, लेवोरेटरी, लाइब्रेरी, लाइब्रेसिंग रूम, मल्टीपपर्स रूम, स्टोर रूम, पुरूष प्रसाधन रूम और दो महिला प्रसाधनों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।

ट्रेनिंग सेंटर में हास्टल ब्लाक भी बनकर तैयार होगा। जिसमें ट्रेनिंग के लिए आने वाले प्रशिक्षार्थी रह सकेंगे। हास्टल में 128 प्रशिक्षार्थियों के रहने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इसका कुल क्षेत्रफल 2856.15 वर्ग मीटर रखा गया है। ताकि यहां हर प्रकार की आधुनिक व्यवस्था माैजूद रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter