पंजाब में भ्रष्ट अधिकारियों पर सख्ती : 20 हजार गेहूं की बोरियां और 3 करोड़ की हेरफेर करने वाला इंस्पेक्टर बर्खास्त, गिरफ्तारी के डर से भागा

Punjab News : चंडीगढ़ । पंजाब की भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है। इसके चलते अपनी ड्यूटी के प्रति ग़ैर-जि़म्मेदार रवैया इख्तियार करने वालों के विरुद्ध सख़्ती से निपटा जा रहा है।

इसी कड़ी के अंतर्गत खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लालचंद कटारूचक्क के दिशा-निर्देश पर पनसप की मैनेजिंग डायरैक्टर अमृत कौर गिल ने 20,294 गेहूं की बोरियां और करीब 3 करोड़ रुपए के अन्य स्टॉक में गबन करने के दोष में पटियाला सैंटर (जिला-पटियाला) में तैनात इंस्पेक्टर ग्रेड-1 गुरिन्दर सिंह को बर्खास्त कर दिया है।  

मंत्री ने बताया कि जिला मैनेजर, पनसप (मोगा) अनन्त शर्मा जिला मैनेजर, पनसप (संगरूर) गौरव आहलूवालिया और फील्ड अफ़सर, पनसप (मोगा) अविनाश गोयल समेत अधिकारियों की एक विशेष टीम द्वारा निजी जांच के उपरांत स्टॉक की कमी सामने आई।  

Banner Ad

स्टॉक की कमी सामने आने पर 17 अगस्त, 2022 को थाना सदर, पटियाला, जि़ला पटियाला में दंडनीय अपराधों के लिए भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 406, 409, 420, 467, 468 और 471 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दोषी अधिकारी के विरुद्ध फ़ौजदारी कार्रवाई शुरू की गई।  

गौरतलब है कि फिजिकल वैरीफिकेशन टीम के ध्यान में यह स्टॉक की कमी सामने आने के उपरांत पूछतांछ करने पर यह पता लगा कि सम्बन्धित इंस्पेक्टर इंचार्ज एल.टी.सी. छुट्टी पर चला गया था और उसने अभी तक अपनी सर्विस फिर ज्वाइन नहीं की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter