चुनाव को लेकर पुलिस की सख्ती, थानों में तलब किए गए 240 हिस्ट्रीशीटर और गुंडे, अपराधों से दूर रहने की दी गई हिदायत

Datia News : दतिया। बुधवार को जिले के एक दर्जन थानों में गुंडे व हिस्ट्रीशीटर को तलब कर उनके बारे में जानकारी अपडेट की गई। साथ ही उन्हें थाना प्रभारियों ने चुनाव के दौरान अपनी आमद दर्ज कराने व किसी भी आसामाजिक गतिविधि में संलग्न न रहने की सख्त हिदायत भी दी।

थानों में तलब किए गए इन हिस्ट्रीशीटरों को तख्ती देकर उनकी जानकारी तैयार की गई। इस कार्रवाई के दौरान समस्त जिले में कुल 184 गुंडे व 56 हिस्ट्रीशीटर थानों पर हाज़िर व चैक किए गए ।

आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था।

जिसके तहत 8 जून को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य के मार्गदर्शन में जिले के सभी थानों द्वारा लिस्टेड हिस्ट्रीशीटर व गुंडों को थाने में तलब किया गया। इस दौरान उनके वर्तमान गतिविधियां, आपराधिक रिकार्ड, पेंडिंग केस, निवास स्थान आदि के संबंध में जानकारी ली गई। इस दौरान आगामी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी प्रकार की असामाजिक आपराधिक गतिविधि में सम्मिलित न होने की हिदायत दी गई।

इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, सिनावल, सिविल लाइन, गोंदन, भांडेर, पंडोखर, उनाव, सरसई, दुरसड़ा, सेवढ़ा, चिरूला, जिगना, गोराघाट, बड़ौनी आदि शामिल रहे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को सख्त हिदायत दी कि चुनाव में किसी किस्म की गड़बड़ी हुई तो परिणाम भुगतने को तैयार रहे।

पुलिस ने शराब तस्कर पकड़ा, पेटियां हुई बरामद : पंचायत चुनाव के चलते अवैध शराब तस्करों की डीपार पुलिस ने धरपकड़ की है। डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता ने अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम विजोरा में दबिश देकर आरोपित मोहन परिहार को शराब की अवैध तस्करी करते गिरफ्तार कर लिया।

मौके पर अवैध शराब की सात पेटियां भी बरामद की गई है। पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग 30 हजार रुपये बताई गई है। आरोपित के विरुद्ध आबकारी एक्ट की कार्रवाई की गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter