हनुमान जी की शरण में पहुंचे हड़ताली संविदा कर्मचारी : ज्ञापन सौंपकर सरकार को सदबुद्धि देने के लिए किया हवन

Datia News : दतिया ।  दतिया  जिले में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की हडताल निरंतर सातवें दिन भी जारी रही। इसी क्रम में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियाें द्वारा जिला चिकित्सालय स्थित हनुमान जी मंदिर व खाती बाबा महाराज को अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।

साथ ही हनुमान मंदिर पर हो रहे हवन में शासन की सदबुद्वि के लिए समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियाें द्वारा हवन की पूर्ण आहूतियां दी गई। साथ ही हनुमान जी एवं खाती बाबा महाराज से प्रार्थना की गई कि शासन को सदबुद्वि प्रदान करें।

इस मौके पर डा.आरबी कुरेले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला दतिया ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियाें द्वारा की जा रही हड़ताल का समर्थन करते हुए कहा कि आप सबकी मांगें जायज हैं और शासन के द्वारा नियमितिकरण की नीति निर्धारित कर नियमित किया जाना चाहिए।

Banner Ad

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियाें के हड़ताल पर चले जाने से जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है। जिला अंतर्गत कई उपस्वास्थ्य केंद्रों पर ताले लटके हुए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों स्वास्थ्य सुविधाओंका लाभ नहीं मिल पर रहा है।

हडताल में प्रमुख रूप से रमेश तोमर, जीतेंद्र यादव, संघ जिलाध्यक्ष कुलदीप श्रीवास्तव, शैलेष लाक्षाकार, डा.राजेंद्र प्रजापति, पूजा खरे, दिलीप राठौर, आशा बौद्ध, ममता कडेरे, सपना यादव, संगम रजक, भावना शर्मा, अनीत राजपूत, प्रभा कुशवाह, निधि वर्मा, जितेंद्र पाठक, अरविंद दुबे, हितकिशोर लोधी, रामशरण चउदा व अन्य समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter