नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार से अपने चुनिंदा वाहनों के दाम में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इनमें हैचबैक स्विफ्ट के सभी मॉडल समेत अन्य सभी वाहनों के सीएनजी मॉडल शामिल हैं।
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा कि इन वाहनों की एक्स शोरूम (दिल्ली) कीमतों में इजाफा किया गया है। यह बढ़ोतरी 12 जुलाई (मंगलवार) से प्रभावी हो गई है।
दाम में ताजा बढ़ोतरी से पहले नई दिल्ली में स्विफ्ट के मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत 5.73-8.27 लाख रुपये थी।
मारुति अपनी ऑल्टो, सिलेरियो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको एवं अर्टिगा के सीएनजी वैरिएंट की बिक्री करती है।
इनके दाम 4.43 लाख रुपये से शुरू होकर 9.36 लाख रुपये तक हैं। उल्लेखनीय है कि मारुति ने इस वर्ष अप्रैल में भी वाहनों के दाम में 22,500 रुपये तक का इजाफा किया था।
हालांकि उस वक्त सिलेरियो एवं स्विफ्ट के सभी मॉडल मूल्य वृद्धि से बाहर रखे गए थे। कंपनी का कहना था कि लागत मूल्य लगातार बढ़ते जाने की वजह से उसे दाम में बढ़ोतरी को मजबूर होना पड़ा है।