Datia News : दतिया। श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशंस दतिया के इंजीनियरिंग विभाग के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने गत दिवस मीनाक्षी री-रोलर प्रा.लि. दतिया और गौरी कंस्ट्रक्शंस दतिया में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए औद्योगिक भ्रमण किया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने कंपनी के मैनेजर राजीव शर्मा, बैच इंचार्ज सलमान खान और दीपक गांगोटिया से आयरन प्रोडक्ट एवं सिविल मटेरियल की मैन्युफेक्चरिंग से लेकर पैकेजिंग तक की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
कंपनी की ओर से विद्यार्थियों को विभिन्न इन्स्टूमेंटस व प्रोसेस के बारे में विस्तार से बताया गया। इस दौरान छात्रों ने मशीनों द्वारा किए जा रहे उत्पादन को भी देखा साथ ही निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे मटेरियल के बारे में जानकारी ली।
औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी कॉलेज के छात्र काफी उत्साहित नजर आए। इस भ्रमण से इंजीनियरिंग विभाग के छात्रों को काफी ज्ञानवर्धक जानकारी मिली। जो उन्होंने अपने लिए उपयोगी बताई।
औद्योगिक भ्रमण का कोर्डिनेशन इंजीनियरिंग प्राचार्य डा.अंकित श्रीवास्तव, प्रोफेसर रविंद्र यादव, विकास स्वर्णकार, बुद्धसेन दुबे, संतोष कुशवाहा, राघवेंद्र परिहार, दीक्षा राजपूत एवं अजय समाधिया द्वारा किया गया।
इस औद्योगिक भ्रमण के बारे संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी शांतनु अग्रवाल ने बताया कि इंस्टीट्यूशंस की ओर से छात्रों को आगे भी इस तरह के भ्रमण कराए जाएंगे। ताकि उन्हें औद्योगिक क्षेत्र के बारे में समग्र जानकारी मिल सके और उनके लिए वह लाभप्रद साबित हो।