Datia news : दतिया । बुधवार को दो लोगों की अचानक मौत की घटनाओं ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। मामला सेवढ़ा क्षेत्र का है। जहां एक बाइक सवार युवक ने जहां चलते वाहन पर ही दमतोड़ दिया। वहीं दूसरे व्यक्ति की बस की सीट पर बैठे-बैठे ही जान चली गई।चिकित्सकों की मानें तो दोनों व्यक्तियों की जान संभावता हार्टअटैक आने से हुई है। साथ ही चिकित्सक दोनों मृतकों के भीषण गर्मी के दौरान हीटबेब का शिकार होने से भी इंकार नहीं कर रहे हैं। वर्तमान में दतिया जिले का तापमान 43 डिग्री से ऊपर चल रहा है। दोपहर के समय गर्मी का प्रकोप भी ज्यादा रहता है। ये दोनों मामले भी बुधवार दोपहर के ही बताए जाते हैं।
पीएम करने वाले चिकित्सक ने कहाकि प्रथम दृष्टया मौत की वजह हार्टअटैक ही है। लेकिन जिस प्रकार मृतकों का शरीर अकड़ा था, उससे आशंका जताई जा रही है कि अटैक के पहले हीट स्ट्रोक लगा हो।
अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचे मृतक : जानकारी के अनुसार असवार जिला भिंड निवासी रामनरेश पुत्र माधवसिंह तोमर बुधवार को मोटर बोरिंग का सामान वापस करने इंदरगढ़ गए थे। उनके साथ भाई राघवेंद्र सिंह तोमर भी थे, जो कि बाइक चला रहे थे। दोपहर एक बजे के लगभग जब वह चीना बम्बा शाला के पास से गुजरे तो अचानक रामनरेश अपने भाई की पीठ पर टिक गए। राघवेंद्र के अनुसार उन्हें अहसास हुआ तो बाइक खड़ी की।
रामनरेश अचेत हो चुके थे। पुलिस की सहायता से वह सेवढ़ा सिविल अस्पताल उन्हें लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी घटना डिरोलीपार निवासी दिनेश कुशवाह के साथ हुई।
बस में टिका रह गया युवक : वहीं दूसरी घटना डिरोलीपार निवासी दिनेश कुशवाह के साथ हुई। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा के अनुसार दिनेश पुत्र सावधान सिंह कुशवाह दिल्ली में काम करते थे।
बुधवार की दोपहर वह ग्वालियर से बस द्वारा डिरोलीपार के लिए रवाना हुए। बस डिरोलीपार मोड़ पर रूकी तो वह उतरे नहीं। बस स्टाफ ने देखा तो वह अचेत थे। सूचना मिलने पर दिनेश के स्वजन मौके पर पहुंचे। उन्हें पुलिस के साथ सिविल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
प्रभारी मेडीकल आफीसर डा.शरद यादव के अनुसार दोनों ही मामले हीट स्ट्रोक जैसे लग रहे है। मृतकों के शरीर जकड़े हुए थे। अक्सर हीट स्ट्रोक के बाद अटैक भी आता है। मौत की वजह हार्ट अटैक ही है।