‘अनुपमा’: रुपाली गांगुली संग अनबन की खबरों पर सुधांशु पांडे ने किया रिएक्ट, कही यह बात

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ के एक्टर्स अपने किरदार को लेकर जितना चर्चा में रहते हैं। इन दिनों उतना ही वह ऑफ-स्क्रीन भी चर्चा में बने हुए है। शो में अब तक के सबसे बड़े विलेन के अवतार में दिखने वाले वनराज शाह अब शो में सुधरते हुए दिख रहे है।

वनराज शाह का किरदार सुधांशु पांडे निभा रहे हैं। जिन्होंने एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के साथ अपनी अनबन की ख़बरों को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

रुपाली के साथ अनबन को लेकर सुधांशु ने किया रिएक्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुधांशु पांडे और अनुपमा का किरदार निभा रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के बीच चीजें ठीक नहीं चलने की खबरे सामने आ रही थी। इस बीच खुद सुधांशु का बयान सामने आया है।

Banner Ad

उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मेरी प्रतिक्रिया यह है कि लोग सेट पर आकर खुद ही क्यों नहीं देख लेते हैं? आसान सी बात है कि आप जब सेट पर आएंगे तो देखेंगे कि सब कैसे हो रहा है।

सेट पर ऐसा रहता है माहौल
उन्होंने आगे कहा कि, ‘अनुपमा के सेट पर पूरे वक्त सिर्फ मस्ती-मजाक होती रहती है। हम पूरे वक्त काम,

मस्ती और चुटकुले सुनाना और एक दूसरे की टांग खींचना जारी रखते हैं’। बता दें कि शूटिंग सेट पर सुधांशु और रुपाली के अनबन की खबरें वायरल होने के बाद सुधांशु का यह रिएक्शन आया है।

यह भी पढ़ें: शाह निवास में हुआ किंजल और बेबी का स्वागत, परितोष को थप्पड़ जड़ेगी अनुपमा

शो में चल रहा है जबरदस्त ड्रामा
इन दिनों तोशु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का जबरदस्त हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। राखी ने तोषू की जोरदार क्लास लगाई है।

लेकिन फिलहाल सच्चाई सबके सामने नहीं आई है। लेकिन लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार जब अनुपमा यह सच जानेगी तब वह तोषु को कड़ी सजा देगी और किंजल के लिए बड़ा फैसला लेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter