भोपाल : टी.टी. नगर स्टेडियम में 15 अप्रैल से 15 जून, 2023 तक हुए ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर (समर कैम्प) का संचालक खेल एवं युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को समापन हुआ। समर कैम्प में इस वर्ष रिकार्ड 4158 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। उल्लेखनीय है कि तात्या टोपे स्टेडियम के समर कैम्प में 17 खेलों में 75 प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया। संचालक गुप्ता ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशिक्षकों की अनुशंसा पर समर कैम्प के 17 खेलों के सबसे प्रतिभावान 34 खिलाड़ियों को एक साल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कैम्प की सफलता पर खिलाड़ियों, अभिभावकों, विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर प्रदेश भर में हुआ है। इसमें प्रदेश भर में एक लाख से अधिक बच्चे खेलों से जुड़े है।
प्रतिभा चयन : समर कैम्प से चुने हुए सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों द्वारा चिन्हित किया गया है। चिन्हित खिलाड़ियों में प्रत्येक खेल से एक बालक और एक बालिका खिलाड़ी शामिल है। बैडमिंटन – कृष्णा, खुशी, एथलेटिक्स – सुमित पटेल, अंशिका द्विवेदी, ताईक्वाडो- योगेश कोतवाल, कनिष्का राठौर, कराते – कुशाग्र, साक्षी सेनी, फेंसिंग- आर्य पटेल, तान्या मालवीय, कुश्ती- चेतन यादव, रिया दंग, स्केटिंग- कुराना कुशवाह, हानिया अतीफ खान, जूडो- आयुश श्रीवास, अदिति पांडे, टेनिस- सईद हबीब एहमद,
तृप्ति माली, टेबल टेनिस- हर्ष शिल्पी, प्राशी प्रजापति, कबड्डी- कनिष्क जोशी, नेहा यादव, बॉक्सिंग- भास्कर, अंशिका, स्कवैश- तौहिद तनवीर, दीक्षा, जिम्नास्टिक- विनय डरिया, दीक्षा सेन, व्हॉलीबाल- प्रथमेश पाटिल, नत्या थाप्पा, बॉस्केटबाल- अमन थापा, अराधना जोगी, बिलियर्ड एंड स्नूकर- आनंदी। इन सभी खिलाड़ियों को एक वर्ष तक निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। उत्कृष्ट खिलाड़ियों एवं खेल प्रशिक्षकों को ट्रॉफी, मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इन खेलों में प्रशिक्षण : समर कैम्प में बच्चों को कराते, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, फुटबाल, टेबिल-टेनिस, बॉक्सिंग, कुश्ती, ताइक्वांडो, कबड्डी, लॉन टेनिस, जिम्नास्टिक, जूडो, मलखम्भ योग, बास्केटबाल, बिलियर्ड एंड स्नूकर, फेंसिंग, स्केटिंग, स्कवैश, व्हॉलीबाल एवं एरोबिक में बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया।
खिलाड़ियों की संख्या : समर कैम्प में 4158 से अधिक बच्चों ने 17 खेल विधाओं में सुबह एवं शाम 2 सत्र में 65 प्रशिक्षकों द्वारा खेलों की बारीकियाँ सीखी। फुटबाल में 840, बॉस्केटबाल-538, एथेलेटिक्स-495, बैडमिंटन-393, जिम्नॉस्टिक-303 एवं कराते-219 बच्चों ने प्रशिक्षण लिया। इन खेलों में बच्चों ने अधिक उत्साह एवं रूचि दिखाई।
इंट्रामुरल प्रतियोगिता : समर कैम्प में प्रत्येक खेल में विभिन्न आयु वर्ग में इंट्रामुरल प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।
गणवेश : खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को निःशुल्क टी-शर्ट विभाग द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रदान की गईं।
प्रशिक्षकों का सम्मान : समापन समारोह में 17 खेल में 75 प्रशिक्षकों ने अपनी सेवाएँ दी थी, जिनका मंच पर स्मृति- चिन्ह देकर सम्मान किया गया।