Datia news : दतिया। इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म बार्डर-2 की शूटिंग के सिलसिले में झांसी के पास स्थित बबीना सैन्य क्षेत्र में आए अभिनेता सनी देओल रविवार 16 फरवरी को अचानक दतिया के बड़ौनी कस्बे पहुंचे।
कस्बे की रंगत देखकर फिल्म अभिनेता का चेहरा खिल उठा। उन्होंने सबसे पहले बड़ौनी की उस हवेली को पहुंचकर देखा, जहां 37 वर्ष पहले उनकी फिल्म यतीम की शूटिंग हुई थी। इस हवेली को देखकर सनी देओल भावुक हो गए।

यहां रहने वाले परिवार के सदस्यों से उन्होंने कहाकि यह हवेली तो बिल्कुल नहीं बदली। सनी ने उन जगहों के बारे में भी बात की, जहां पर उन्होंने फिल्म अभिनेत्री फरहा के साथ सीन फिल्माए थे।

उनके अचानक बड़ौनी आने की सूचना स्थानीय प्रशासन के पास भी नहीं थी। सनी देओल अपने निजी बाडीगार्ड के साथ बड़ौनी आए थे।
करीब 37 साल बाद बड़ौनी पहुंचने पर सनी देओल का कस्बे के लोगों ने अभिवादन किया। इस दौरान देओल ने भी स्थानीय लोगों के साथ सेल्फी भी खिंचवाई।
अपने प्रवास के दौरान सनी देओल बड़ौनी स्थित प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर पर भी गए। जहां उन्होंने पूजा अर्चना की। फिल्म अभिनेता के बड़ौनी आने की खबर मिलने के बाद मंदिर और बड़ौनी हवेली पर उनके फैंस की भीड़ लग गई।
हवेली पहुंचने पर सनी देओल ने वहां निवासरत परिवार के लोगों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने हवेली की उन हिस्साें को दोबारा घूमकर देखा जहां उनकी फिल्म यतीम की शूटिंग की गई थी।
इस फिल्म के बारे में भी उन्होंने बड़ौनी के लोगों से बातचीत की। सनी देओल के साथ युवक युवतियों ने उत्साह के साथ सेल्फी ली और उनसे बातचीत भी की।
बता दें कि सनी देओल वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म बार्डर-2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। जिसकी शूटिंग उप्र के बबीना स्थित आर्मी रेंज में चल रही है। बड़ौनी प्रवास के बाद वह सीधे झांसी के लिए रवाना हो गए।