‘गुम है किसी के प्यार में ’ : शो में आएगा सरप्राइज कर देने वाला ट्विस्ट, विनायक को लेकर होगा चौंकाने वाला खुलासा

टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ लीप के बाद अब नए ट्विस्ट और सस्पेंस सामने आने लगे है। जिसके चलते आगे के ट्रैक को लेकर दर्शकों की धड़कने बढ़ रही है।

पाखी और विराट को पता चल जाएगा की साईं जिन्दा है और उसकी एक बेटी सावी भी है। इसके अलावा शो में एक ऐसा ट्विस्ट आएगा जिसकी किसी को उम्मीद नहीं होगी।

सावी और विनायक करवाएंगे सई-विराट का मिलन : शो में सई और विराट की मुलाकात बच्चों की वजह से होगी। शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाया गया है कि अपकमिंग एपिसोड में विनायक साई को लेकर और सावी विराट और पत्रलेखा को लेकर एक दूसरे की तरफ आ रहे है।
मेकर्स ने प्रोमो को महाखुलासे के तौर पर पेश किया है। जिससे यह लग रहा है कि अब साई-विराट जल्द ही आमने सामने आने वाले है।

विनायक है गोद लिया हुआ बेटा
जी हाँ, शो में अश्विनी एक ऐसा शॉकिंग खुलासा करने वाली है, जिससे सभी चौक जाएंगे। अश्विनी बताएगी कि विनायक विराट का असली बेटा नहीं है

Banner Ad

दरसअल अश्विनी विराट को साई को हमेशा के लिए भूलने को कहती है। वह बोलती है कि सई की हमेशा से हमने विनायक को भी खो दिया। इसके बाद विराट विनायक को गोद लेने की बात करता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक चह्वाण फैमिली को लगा कि बस एक्सिडेंट में सई और विनायक दोनों की मौत हो गई। इसके बाद वह एक लड़का गोद लेते हैं जिसका नाम विनायक रखते हैं। यह खुलासा आगे के एपिसोड्स में होगा।

भवानी ने रखी चौकाने वाली मांग : शो में एक और मोड़ तब देखने को मिला जब भवानी विराट और पाखी से कहेगी कि उन्हें विनायक के साथ खेलने के लिए एक और बच्चा कर लेना चाहिए। यह सुनकर दोनों शॉक रह गए। हालांकि विराट अभी भी साई की यादों में डूबा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ghkkpm💕 (@_sairat00)

विराट-सई का होगा आमना सामना
रिपोर्ट्स के मुताबिक अब विराट को सई के बारे में पता चल जाएगा और पाखी उसे सई के खिलाफ भड़काने की पूरी कोशिश करेगी। शो के लेटेस्ट प्रोमो में भी दिखाया गया है कि विनायक साई को लेकर और सावी विराट और पत्रलेखा को लेकर एक दूसरे की तरफ आ रहे है। जिससे यह लग रहा है कि अब साई-विराट जल्द ही आमने सामने आने वाले है।

पाखी के लिए पिघलेगा विराट का दिल
शो में अब तक विराट पाखी एक दूसरे से दूर-दूर ही रहे है लेकिन जल्द ही विराट का दिल पाखी के लिए पिघलता हुआ नजर आएगा।

केवल इतना ही नही वह पाखी के साथ नई शुरुआत करने के बारे में भी सोचेगा। चूंकि दर्शक हमेशा साई विराट को ही साथ देखना चाहते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वो कैसे रिएक्ट करते है

विराट ने पाखी से मांगी माफी
अब तक पाखी से रूखा व्यवहार कर रहा विराट अब पाखी से अपने व्यवहार के लिए माफी मांगता हुआ नजर आएगा।विराट को इस बात का पछतावा भी होगा कि पाखी उसके लिए हमेशा डेडिकेटेड रही लेकिन उसने पाखी को कभी अटेंशन नही दी और हमेशा साई की यादों में खोया रहा ।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter