Datia news : दतिया। सेवढ़ा में एक कारीगर युवक का शव उसके घर में संदिग्ध अवस्था में मिला। जिस समय पुलिस मौके पर पहुंची, शव उल्टा पड़ा हुआ था। जिसके गले पर काले निशान भी थे। जिसे देखकर लग रहा था कि युवक की मौत गला दबाने से हुई है। फिलहाल मामला संदेह के घेरे में है। पुलिस ने भी प्रथम दृष्टया मामला हत्या का होने की आशंका जताई है।
सेवढ़ा नगर की अयोध्या बस्ती में रविवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय निवासी ब्रजमोहन शाक्य पुत्र चतुरी शाक्य का शव उसके घर के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
मृतक घर पर अकेला था और कमरे की अंदर से कुंदी बंद थी। बताया गया कि मृतक की पत्नी और बच्चे ग्वालियर में रहते हैं।
घटना को लेकर मृतक के भाई ज्ञानदास विश्वकर्मा ने पुलिय को बताया कि ब्रजमोहन कारीगरी का काम करता था। रविवार सुबह जब वह काम पर नहीं पहुंचा तो सदर बाजार निवासी गोविंद तिवारी, जिनके यहां ब्रजमोहन निर्माण कार्य कर रहा था, उसे बुलाने पहुंचे।
दरवाजा अंदर से बंद होने पर जब काफी देर तक आवाज देने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली तो वह छत के रास्ते नीचे उतरे। कमरे में उन्होंने देखा कि ब्रजमोहन का शव उल्टा पड़ा हुआ है, शरीर पर केवल नेकर थी। पास में कपड़ों वाली प्रेस पड़ी थी जिसका प्लग बिजली बोर्ड में लगा हुआ था। पहले तो माना गया कि युवक की मौत करंट लगने से हुई होगी।
लेकिन जब स्वजन और पड़ोसी पहुंचे और शव को सीधा किया गया तो गरदन पर काले निशान दिखाई दिए। शक होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही एसडीओपी अजय चानना और सब इंस्पेक्टर प्रियंका यादव मौके पर पहुंचे। बाद में टीआई विनीत तिवारी, सब इंस्पेक्टर जितेंद्र सिकरवार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। मौके पर एफएसएल अधिकारी डा. सतीष मान को बुलाया गया।
जिन्होंने शाम करीब चार बजे तक जांच की। डोग स्क्वाड की मदद से आसपास की तलाशी ली गई और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला गया।
टीआई तिवारी ने बताया कि मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। स्वजन को शव सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि स्पष्ट स्थिति पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। पुलिस के अनुसार मृतक और उसकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।


