संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क मरम्मत कर रहे ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन में लगा दी आग, चालकों के मोबाइल छीने

Chhattisgarh News : नारायणपुर । छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने सड़क मरम्मत कार्य में लगे दो वाहनों और एक मशीन में आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस ने दी।

नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि जिले के ओरछा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुदाड़ी गांव में नक्सलियों ने दो ट्रैक्टर और एक जेसीबी मशीन में आग लगा दी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज दोपहर बाद जब गुदाड़ी गांव में सड़क मरम्मत का कार्य चल रहा था तब संदिग्ध नकाबपोश नक्सलियों का एक समूह वहां पहुंचा और वहां रखे वाहनों और मशीन में आग लगा दी।

Banner Ad

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने भागने से पहले वाहन चालकों और उनके सहायकों का मोबाइल फोन भी छीन लिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आम तौर पर माओवादी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के दौरान अपना चेहरा ढक कर नहीं रखते हैं। उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter