कोरोना ड्यूटी नहीं करने वाले कर्मचारियों को करें सस्पेंड, कलेक्टर ने दिखाई सख्ती, इधर कोरोना से फिर गई दो जानें
Datia Lockdown News,DATIA LOCKDOWN,COLLECTOR SANJAY KUMAR DATIA,DATIA CORONA CURFUE ,Datia News,Datia News in hindi,Datia lockdown kab khatam hoga,Datia News Today,Datia lockdown Today

दतिया ।  कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों की गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सर्वे के दौरान ऐसे लोग जिनमें सर्दी, जुकाम, बुखार आदि के लक्षण पाए गए है उनको भी रेड जोन के तहत रखा जाए। उन्होंने इस बैठक में कहाकि जो लोगों कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी पर नहीं आ रहे है उनकी सूचना तत्काल मुझे दें ताकि ऐसे लोगों को निलंबित किया जा सके। एक तरफ कलेक्टर सख्ती दिखा रहे हैं, वहीं बुधवार को दो लोगों की कोरोना से जान चली गई।

कलेक्टर ने बैठक के दौरान कहाकि जो कर्मचारी कोरोना काल में ड्यूटी पर नहीं आ रहे हैं, उनकी सूचना तत्काल मुझे दें, ताकि ऐसे कर्मचारियों को निलंबित किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड गाईड लाइन का पालन कराने, लोगों को जागरुक करने के लिए लगाए गए अधिकारी एवं कर्मचारी लापरवाही करते पाए जाने पर उनके विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई की जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण रखने के लिए क्षेत्र का सतत् भ्रमण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर कुमार ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से जिले के सभी अनुविभागीय दंडाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रतिदिन की जाने वाली कार्रवाई की तहसील एवं जनपदवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कोविड गाइड लाइन का लोग पूर्ण रूप से पालन कराएं।

Banner Ad

बुधवार को हुई दो लोगों की मौत

कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को दो लोगों की मौत हो गई। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर दयाल मिश्रा (67) निवासी ग्राम जिगना तथा सियाशरण श्रीवास्तव (71) निवासी कामद हाल बुंदेला कॉलोनी की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई। इन दोनों संक्रमित मरीजों को दो दिन पूर्व कोरोना केयर यूनिट में भर्ती कराया गया था। दोनों ही मृतकों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल के तहत स्थानीय श्मशान घाट पर किया गया। सूत्रों के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से कुल 53 मौतें हो चुकी है। जबकि सरकारी आंकड़े में 48 बताई जा रही हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter