Datia News : दतिया। स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कलेक्टर संजय कुमार लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसीको लेकर निरीक्षण के दौरान एमएलबी स्कूल में गैरहाजिर मिलने वाले 12 शिक्षकों में से 6 पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गत 1 दिसंबर को कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया था। लेकिन इस आदेश के एक दिन बाद ही सभी आधा दर्जन शिक्षकों को चेतावनी के साथ अंतिम अवसर देने का हवाले देकर फिर से बहाल कर दिया गया है।
वहीं इधर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम सिंह ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में शिक्षा विभाग द्वारा अटैचमेंट समाप्त किए जाने पर तारांकित प्रश्न लगाया है।
विधायक सिंह द्वारा लगाए गए प्रश्न में पूछा गया कि जब सभी प्रकार के अटैचमेंट समाप्त हैं फिर निर्वाचन कार्य में लगाए गए बीएलओ जो कि शिक्षक हैं क्या वह अभी भी कार्य कर रहे हैं। अगर हां तो ऐसा क्यों।
उक्त प्रश्न के जवाब में विधानसभा सत्र में आगामी 19 दिसंबर को शासन द्वारा जवाब दिया जाएगा। विधायक सिंह द्वारा शिक्षकों के संलग्नीकरण विषय पर तारांकित प्रश्न क्रमांक 495 में सवाल पूछे हैं।
विधायक ने उठाए सवाल :
* क्या शासन, प्रशासन के नियम निर्देशानुसार शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य नहीं कराया जाएगा।
* क्या शिक्षकों के संलग्नीकरण लगाए जाने पर भी रोक है।
* दतिया जिले में माह नवंबर 2022 में स्कूल शिक्षा विभाग के कितने शिक्षकों के संलग्नीकरण निरस्त किए गए। ब्लाकवार संख्या बताने के साथ इसमें कितने चुनावी कार्य के लिए संलग्नीकृत थे। इस बारे में भी पूछा गया है।
* क्या जिन शिक्षकों से बीएलओ रूप में कार्य लिया जा रहा है उन्हें भी इस कार्य से मुक्त किया जा चुका है, यदि नहीं तो क्यों तथा कब तक शासन प्रशासन के नियमों निर्देशन के विपरित शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य के अलावा बीएलओ की जिम्मेदारी जो दी गई है उससे मुक्त करा दिया जावेगा। यदि नहीं तो क्यों और यदि हां तो कब तक।
विधायक के इस प्रश्न के बाद शिक्षकों द्वारा बीएलओ के रूप में गैर शिक्षकीय कार्य कराने पर सवाल खड़े हो रहे हैं।