T20 वर्ल्ड कप : IPL में सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकने का मिला गिफ्ट, उमरान मलिक टीम इंडिया में शामिल

नई दिल्ली, एएनआइ : आइपीएल के संयुक्त अरब अमीरात के चरण में अपनी गति से प्रभावित करने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़ेंगे। जम्मू-कश्मीर के इस गेंदबाज ने आइपीएल में इस सत्र में सबसे तेज गेंद 151 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।

एक सूत्र ने कहा, ‘वह टीम के साथ नेट गेंदबाज के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात में ही रुकेंगे। उन्होंने आइपीएल में प्रभावित किया है और मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है कि भारतीय बल्लेबाज नेट्स में उनका सामना करेंगे। इसके अलावा उमरान को भी कोहली और रोहित जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का अच्छा मौका मिलेगा।’ 

 

विराट मुझसे विश्व कप में पारी का आगाज कराना चाहते हैं : किशन अबूधाबी

आइपीएल में लगातार दो अर्धशतक लगाकर फार्म में वापसी करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने कहा कि कप्तान विराट कोहली ने उनसे कहा है कि उन्हें टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में एक सलामी बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। किशन ने कहा, ‘मुझे पारी की शुरुआत करना पसंद है और यही बात विराट ने भी कही है।

Banner Ad

लेकिन शीर्ष स्तर पर आपको हर चीज के लिए तैयार रहना होता है। विश्व कप से पहले अच्छी लय में लौटना मेरे लिए और टीम के लिए अच्छा है।’ उन्होंने कहा, ‘अच्छी मानसिक स्थिति बहुत महत्वपूर्ण है। आपको हर परिस्थिति के लिए तैयार रहना होगा। उस मानसिकता में रहना महत्वपूर्ण है। मैंने विराट, हार्दिक पांड्या, पोलार्ड के साथ बातचीत की और वे भी ऐसे ही इरादों के साथ उतरे थे।’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter