तापसी पन्नू ने पूरी की ‘शाबास मिठू’ की शूटिंग, महिला क्रिकेट टीम कप्तान मिताली राज की भूमिका अदा की

मुंबई : अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आगामी फिल्म ‘शाबास मिठू’ की शूटिंग पूरी कर ली है।यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है।

‘थप्पड़’ में दमदार अभिनय कर चुकीं अभिनेत्री ने इस फिल्म में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की भूमिका अदा की है। अभिनेत्री (34) ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा करते हुए फिल्म के पूरा होने की घोषणा की।

इस फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। उन्होंने निर्माता राहुल ढोलकिया का स्थान लिया है, जिन्हें कार्यक्रम में बदलाव के कारण यह परियोजना छोड़नी पड़ी थी ।

‘शाबास मिठू’ की शूटिंग अप्रैल में शुरू होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से शूटिंग रोकनी पड़ी थी । फिल्म की शूटिंग प्रसिद्ध लॉर्ड्स मैदान पर भी हुई है ।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter