सामाजिक कार्यों में भी बढ़ चढ़कर भाग लें -डॉ.प्रियंबदा भसीन, आईएमए दतिया के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

संगठन में ही शक्ति है इसलिए एक रहें- डॉ.उदेनिया

Datia News : दतिया । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह दतिया में होटल मोटेल में सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर आईएमए की अध्यक्ष डॉ.प्रियंबदा भसीन ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रुप में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.दिनेश उदेनिया मौजूद रहे।

समारोह में डॉ.प्रियंबदा भसीन ने आईएमए दतिया की नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव, उपाध्यक्ष डॉ.मनीष अजमेरिया, सचिव डॉ. के.एम.वरुण, संयुक्त सचिव डॉ.पुनीत अग्रवाल, संयुक्त सचिव डॉ. डिंपल भदकारिया एवं कोषाध्यक्ष डॉ. के.पी.बरेठिया तथा मीडिया स्पोक्स पर्सन डॉ. हेमंत जैन को आईएमए की शपथ दिलाई। पदाधिकारियों द्वारा आईएमए प्रेयर भी बोली गई। कार्यक्रम के दौरान सिनियर चिकित्सकों का सम्मान आईएमए के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।

Banner Ad

अपने उद्बोधन में डॉ.प्रियंबदा भसीन ने कहाकि आईएमए, चिकित्सकों के हितों का ख्याल रखने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी भाग लेता रहा है। दतिया आईएमए के सदस्यों से भी यही उम्मीद है। इस बात पर नवनिर्वािचित अध्यक्ष डॉ.श्वेता यादव ने भरोसा दिलाया कि हम सामाजिक कार्यों में भी भाग लेंगे। इसके अलावा मिशन पिंक हेल्थ जो कि सेंट्रल आईएमए का एक मिशन है, जिसके अंतर्गत स्कूल जाने वाली बच्चियों में खून की कमी का पता लगाना और उसका उपचार शामिल है। वह भी आईएमए दतिया द्वारा भी संचालित किया जाएगा। डॉ. के.के. गुरहा ने आईएमए दतिया के गठन के बारे में सबको जानकारी देते हुए कहाकि संगठन ही आपको शक्ति देता है। अतः अपने संगठन आईएमए को मज़बूत बनाए।

डीन डॉ.दिनेश उदेनिया ने अपने उद्बोधन में कहाकि आईएमए सभी चिकित्सकों का एक मात्र संगठन है। जो हर मुद्दे पर एक राय रखता है। सरकार तक आप सबकी बात रखता है। इसलिए संगठन को मजबूत बनाना हर चिकित्सक की जिम्मेदारी है।

आयोजन में इनकी रही उपस्थिति : इस अवसर पर आईएमए दतिया के विभिन्न सदस्य डॉ.ए.के.गुरहा, डॉ. मधुर गुरहा, डॉ. ए.के. गुप्ता, डॉ.एस.एन.कटारे, डॉ.एस.के. खांगर, डॉ. प्रदीप शुक्ला, डॉ. प्रदीप उपाध्याय, डॉ.सुरेन्द्र कुमार भार्गव, मेडिकल अस्पताल अधीक्षक डॉ.अर्जुन सिंह, सिविल सर्जन डॉ. के.सी.राठौर, डॉ.राजेश गुप्ता, डॉ. टीएनएस गौर, डॉ. सुरेंद्र कुमार बौद्ध, डॉ.कपिल देव आर्य, डॉ.एस.एस.तोमर, डॉ.अजय सिंह, डॉ.आनंद भदकारिया, डॉ.प्रवीण टैगोर, डॉ. हेमंत मंडेलिया, डॉ.आशीष मौर्य, डॉ.सचिन यादव, डॉ.मुकेश राजपूत, डॉ. विशाल वर्मा, डॉ.मधुबाला गुप्ता, डॉ.नीलम मंडेलिया, डॉ.अर्पित वर्मा, डॉ.मुकेश शर्मा, डॉ. के.एल.गुप्ता, डॉ.कमल कछावा सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ.अंशिका अग्रवाल ने किया। आभार डॉ.केएम वरुण द्वारा व्यक्त किया गया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter