गांव की लड़की से बात करना पड़ा महंगा : पिता बोले मानसिक दबाब में था बेटा इसलिए दे दी जान

Datia news : दतिया। गांव की लड़की से एक युवक बातचीत करता था। यह बात लड़की के परिवार के लाेगों को पता लगी तो वह नाराज हो गए और उन्होंने युवक को झूठे केस में फंसा देने की धमकी दे डाली।

इसे लेकर युवक मानसिक दबाब में आ गया और उसने जान दे दी। यह आरोप मृतक के पिता ने पुलिस के समक्ष लड़की के परिजनों पर लगाए हैं।

उनाव में एक 16 वर्षीय नाबालिग किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक के स्वजन घर लौटे। वह सभी दंदरौआ सरकार दर्शन के लिए गए हुए थे। घर लौटने पर किशोर काे बिस्तर पर अचेत पड़ा देख स्वजन उसे जिला अस्पताल लेकर दौड़े। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना के संबंध में मृतक के पिता बल्लू रायकवार निवासी उनाव ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे हनुमंत रायकवार की गांव की एक लड़की से बातचीत होती थी। इस बात को लेकर लड़की के स्वजन नाराज थे।

पिता का आरोप है कि उक्त लोगों द्वारा मृतक पर दबाव बनाकर पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी। साथ ही रुपये नहीं देने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी भी दी गई थी।

लडकी के स्वजन हनुमंत की मारपीट भी कर चुके थे। जिसके चलते उनका बेटा मानसिक दबाव में था। आशंका है कि इसी दबाब के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी धवल सिंह चौहान ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत वास्तविक कारणों का खुलासा होगा। स्वजन ने जो आरोप लगाए हैं पुलिस उसकी भी जांच कर रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया गया है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter