प्रियंका गांधी ने लखनऊ में किया रोड शो, पीएम के एसपी और कांग्रेस के आतंकी की सहानुभूति पर साधा निशाना

लखनऊ : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में विधानसभा चुनाव के लिए घोषित पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो किया। प्रियंका ने बख्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के समर्थन में चिनहट इलाके में रोड शो की शुरुआत की।

इस दौरान समर्थकों ने उन पर फूलों की वर्षा की और लोगों ने भी उनका स्वागत किया। कुमार ने बताया कि इस दौरान प्रियंका ने मौके पर मौजूद लड़कियों और महिलाओं को ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ लिखे रिस्ट बैंड भी दिए।

प्रियंका का यह रोड शो लखनऊ के विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा। लखनऊ में विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत आगामी 23 फरवरी को मतदान होगा। वर्ष 2017 के पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा लखनऊ की मोहनलालगंज सीट छोड़कर बाकी सभी आठ सीटों पर विजयी हुई थी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter