Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहन कारोबार के लिए जुटाए 1 अरब डॉलर

नई दिल्ली : इलेक्टि्रक व्हीकल्स के लिए टाटा मोटर्स की नई सब्सिडियरी कंपनी टाटा मोटर्स ईवी में टीपीजी राइज 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इस निवेश को लेकर टाटा मोटर्स और टीपीजी राइज के बीच मंगलवार को एक करार किया गया।

टीपीजी यह निवेश एडीक्यू के साथ मिलकर करेगी। टाटा मोटर्स के मुताबिक दो चरणों में होने वाले इस निवेश के तहत अगले साल मार्च तक पहले चरण की निवेश प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। शेष निवेश अगले वर्ष के आखिर तक होगा।

ईवी कारोबार के लिए टाटा मोटर्स अगले पांच वर्षों में 14,802 करोड़ रुपये की निवेश जरूरत का आकलन कर रही है। ईवी सेगमेंट के में टाटा की नेक्सान भारत में सबसे अधिक बिकती है और अब तक इसकी 7,000 यूनिट की बिक्री हो चुकी है। टाटा मोटर्स चरणबद्ध तरीके से ईवी मैन्यूफैक्चरिंग में आगे बढ़ रही है। कंपनी सरकारी विभागों को पहले ही 10,000 ईवी की आपूर्ति कर चुकी है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter