शिक्षक ने एसपी से मांगी सुरक्षा, घर पर तैनात करवाए गार्ड, कहा सरपंच पति और उसके साथियों से खतरा

दतिया।  दुरसड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम बागपुरा में गत 11 फरवरी को शिक्षक पर बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी देने के मामले में शिक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा मांगी गई है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने पांच-एक का गार्ड उसके घर पर तैनात करवा दिया गया है। इस घटना के बाद से गांव का माहौल भी तनावपूर्ण है। इधर शिक्षक का कहना है कि गांव में चार-पांच लोग बंदूक लेकर घूम रहे हैं। जो धमकी देते फिर रहे हैं। जिससे उसे जान का खतरा है।

जानकारी के अनुसार ग्राम बागपुरा निवासी शिक्षक दुर्गाप्रसाद पुत्र मोतीलाल पटवा ने घटना के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें उल्लेख है कि वह रानीपुरा स्कूल में पदस्थ है। जहां 11 फरवरी को दोपहर 1 बजे जब वह शासकीय कार्य कर रहा था, इसी दौरान बागपुरा सरपंच पति रामनरेश यादव एवं प्रताप यादव वहां पहुंचे और विद्युत डीपी उठा ले जाने की शिकायत वापस लेने को लेकर उससे विवाद करने लगे।

शिक्षक ने जब जातिगत गालियां देने से मना किया तो आरोपितों ने बंदूक की बटों से उसकी मारपीट की और बंदूक तानकर जान से मारने की धमकी दी। घबराए शिक्षक ने स्कूल के अंदर भागकर कमरे को बंद कर जान बचाई और घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूल से शिक्षक को बाहर निकाला और थाने लाई, जहां फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपितों के खिलाफ हरिजन एक्ट एवं मारपीट का मामला दर्ज किया गया। गांव में तनाव की स्थिति बढ़ती देख शिक्षक ने सुरक्षा की मांग की थी, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने शिक्षक के घर पर गार्ड तैनात किए हैं। आरोपित अभी फरार बताए जाते हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter