मार्निंग शिफ्ट में नदारद मिले शिक्षक : कलेक्टर के औचक निरीक्षण में सामने आई लापरवाही, एसडीएम से कहा कार्रवाई करें

Datia news : दतिया । तमाम प्रयासों के बाद भी शिक्षकों की लेटलतीफी नहीं रुक पा रही है। ऐसे ही हालात बुधवार सुबह तब सामने आए जब कलेक्टर एमएलबी स्कूल में अचानक निरीक्षण करने पहुंच गए। जहां 20 में से सिर्फ 12 शिक्षक ही मौजूद मिले। जबकि 8 नदारद थे। यह देखकर कलेक्टर नाराज हुए। उन्होंने एसडीएम से गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर कार्रवाई करने को कहा।

उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहाकि शासकीय विद्यालय किसी भी मामले में निजी स्कूलों से कम नहीं है। कलेक्टर ने कहाकि शिक्षकों अपने दायित्वों को समझना होगा। उन्होंने कहाकि हाजिरी रजिस्टर में देर आने वाले शिक्षक हस्ताक्षर करके समझते हैं कि उनकी हाजिरी हो गई। लेकिन निरीक्षण में जो गैर हाजिर मिलेगा उस पर कार्रवाई जरुर होगी। इस दौरान एसडीएम दतिया ऋषि कुमार सिंघई, जिला पंचायत के एसीईओ धनंजय मिश्रा आदि अधिकारी साथ रहे।

जब कलेक्टर पहुंचे तब हो रही थी प्रार्थना : बुधवार सुबह कलेक्टर संजय कुमार अचानक शासकीय एमएलबी कन्या उमावि पहुंचे तो वहां अधिकांश शिक्षक गैर हाजिर मिले। उस समय स्कूल की छात्राओं की प्रार्थना हो रही थी। कलेक्टर ने प्रार्थना मंच पर पहुंचकर जहां छात्राओं से उनकी पढ़ाई को लेकर चर्चा की।

उन्होंने स्कूल स्टाफ के सभी सदस्यों को बुलाकर हाजिरी रजिस्टर चैक किया। जिसमें स्कूल स्टाफ के 20 शिक्षक व कर्मचारियों में से मात्र 12 ही हाजिर मिले। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए एसडीएम से इस संबंध में कार्रवाई को कहा। कलेक्टर ने बताया कि सुबह की पाली में शिक्षकों के लेट आने की आदत की शिकायतें लगातार मिल रही थी। इसीको देखते हुए वह स्कूल का निरीक्षण करने आए थे।

इससे पूर्व बुधवार की सुबह नगर का भ्रमण पर निकले कलेक्टर संजय कुमार ने साफ सफाई और निर्माण कार्यों का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान नागरिकों, दुकानदारों एवं स्कूल पहुंचकर छात्र छात्राओं से भी चर्चा भी की। कलेक्टर अधिकारियों के साथ सुबह 7 बजे सिविल लाइंस होते हुए राजगढ़ चौराहा, टाउनहाल पैदल भ्रमण करते हुए सब्जी मंडी पहुंचे।

यहां उन्होंने सब्जी विक्रेताओं एवं उपभोक्ताओं से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने इस दौरान लाला का ताल निवासी शीला देवी जो बीड़ी बनाने का कार्य कर रही थी, उनसे भी चर्चा कर उनकी आजीविका के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सीसी रोड का भी निरीक्षण किया। कार्य गुणवत्ता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने सड़क की गुणवत्ता में सुधार लाने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter