दतिया। भांडेर अनुभाग के ग्राम पण्डोखर में शुक्रवार को शासकीय हाईस्कूल पण्डोखर के समस्त स्टाफ ने भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा (रामजी) को उनके निवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दीं। शिक्षकों ने संगठन में मिली नई जिम्मेदारी के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व से क्षेत्रीय संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।
कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों ने हाल ही में चार नम्बर क्षेत्र में आयोजित किसान रैली का उल्लेख करते हुए उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा के नेतृत्व और किसानों के हित में किए गए कार्यों की सराहना की। इस रैली में लगभग दो सौ किसानों को बीज वितरण किया गया था। शिक्षकों ने कहा कि वर्षा के कारण जब क्षेत्र के अनेक किसानों की फसलें खराब हुई थीं, तब रामकुमार शर्मा ने स्वयं आगे बढ़कर किसानों की मदद की और राहत सामग्री वितरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
उन्होंने किसानों की समस्याओं को समझते हुए संबंधित अधिकारियों से संवाद स्थापित कर समाधान की दिशा में प्रयास किए। ग्रामीणों ने भी उनके इस सहयोगात्मक रुख की प्रशंसा की और आशा जताई कि भविष्य में भी वे किसानों के बीच रहकर उनके हितों की रक्षा करते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा (रामजी) ने कहा कि भाजपा सरकार सदैव किसानों, मजदूरों और आम जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध रही है। उन्होंने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा समाज की सबसे मजबूत नींव है और शिक्षक उस नींव के निर्माता हैं।
कार्यक्रम में प्रभारी प्राचार्य राजेश जाटव, बसंत जाटव, ओमप्रकाश रजक, सुरेन्द्र सिंह धाकड़, महावीर धाकड़, अरविंद धाकड़, सुरेन्द्र धाकड़ और इमरान खान सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


