स्पोर्ट्स/ नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान पहला टेस्ट एडिलेड (Adelaide) में 17 दिसंबर से खेलेगी और ये डे-नाइट मुकाबला होगा. एक रिपोर्ट में ये दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक एडिलेड ओवल में गुलाबी गेंद के टेस्ट के बाद ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में शुरू होगा.
ऐसा लगता है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच एक हफ्ते के अंतर के भारतीय क्रिकेट बोर्ड के निवेदन को स्वीकार कर लिया है. तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 जनवरी से होगा जबकि आखिरी टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा.