भोपाल : मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद और सम्राट अशोक अभियांत्रिकीय संस्थान विदिशा द्वारा 38 वीं म.प्र. युवा वैज्ञानिक काँग्रेस का शुभारंभ 17 मार्च को सुबह 10.30 बजे एसएआईटी विदिशा में होगा। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा मुख्य अतिथि होंगे। भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, नई दिल्ली के कार्यकारी संचालक डॉ. अरविन्द रानाडे, आरजीपीवी भोपाल के कुलपति डॉ. सुनील कुमार गुप्ता, एनपीसीआईएल के निदेशक डॉ. के.सी. शर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी एवं एसएटीआई के निदेशक प्रो. आर.के. पंडित विशेष अतिथि होंगे।
युवा वैज्ञानिक कांग्रेस के शुभारंभ सत्र के बाद 3 दिन 17 से 19 मार्च तक समानांतर सत्रों में 15 विषय में 186 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जायेंगे। परिषद के महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी ने बताया कि इस अवसर पर विज्ञान महोत्सव भी मनाया जायेगा। विज्ञान महोत्सव में विशेषज्ञों के व्याख्यान, प्रदर्शनी और कार्यशालायें होंगी। ब्रम्होज मिसाइल और न्यूक्लियर पॉवर कॉरर्पोरेशन की उपलब्धियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि चयनित रिसर्च पेपर्स को पुरस्कृत किया जायेगा और यंग साइंटिस्ट अवार्ड से सम्मानित भी किया जायेगा। मेरिट के अनुसार पच्चीस हजार, बीस हजार और पन्द्रह हजार रूपये के पुरस्कार दिये जायेंगे।
महानिदेशक डॉ. कोठारी ने बताया कि 60 विशेषज्ञ प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुलपति और वैज्ञानिक भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पेपर प्रेजेंटेशन के लिए चयनित 186 युवा वैज्ञानिकों में से 126 शोधार्थी ऑफ लाइन और 60 शोधार्थी ऑन लाइन रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे। इस बार सबसे अधिक 41 रिसर्च पेपर फिजिक्स में पढ़े जायेंगे। न्यू बायोलॉजी में 21 और एग्रीकल्चर में 20 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जाएंगे।
विज्ञान महोत्सव के विभिन्न आकर्षण : विज्ञान महोत्सव में 3 दिन तक प्रदर्शनी, दूरबीन से तारा दर्शन, विशेषज्ञों से संवाद, वैज्ञानिक मॉडल प्रतियोगिता, विज्ञान कार्यशाला, आर्टिजन्स लाइव डेमो और सांस्कृतिक सन्ध्या का आयोजन किया जायेगा। विज्ञान कार्यशालाओं में टेलीस्कोप मेकिंग, क्रिएटिव साइंस एक्सपेरीमेंट्स, ड्रोन टेक्नोलॉजी एवं रिमोट सेंसिंग और साइंस फिल्म मेकिंग शामिल हैं।
विदिशा स्थित कैलाश सत्यार्थी हॉल में प्रदर्शनी में एनपीसीआईएल, ब्रम्होज, सिपैट, सीएसआईआर-एम्प्री, इसरो, मेपकॉस्ट, एनसीएसएम एवं अन्य संस्थानों के स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ‘इसरो’ का ‘स्पेस ऑन व्हील्स’ मोबाइल वेन दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगा। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक खुली रहेगी।